24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल : संदेशखाली मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा, शुभेंदु अधिकारी समेत 6 बीजेपी विधायक सस्पेंड

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी विधानसभा से वाकआउट करने के बाद संदेशखाली के लिये रवाना हो गये. उनका कहना है कि हम वहां जाकर पीड़ित महिलाओं व लोगों से मिलेंगे और उनकी मदद करने का प्रयास करेंगे.

पश्चिम बंगाल के राज्य विधानसभा में संदेशखाली मुद्दे पर हंगामा होने के बाद शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) समेत 6 बीजेपी विधायकों को निलंबित कर दिया गया . राज्य के विपक्षी नेता ने दावा किया कि विधानसभा अध्यक्ष ने ममता बनर्जी के आदेश पर हमें निलंबित किया है. भाजपा के छह निलंबित विधायकों में शुभेंदु अधिकारी, अग्निमित्र पाल, बंकिम घोष, तापसी मंडल, मिहिर गोस्वामी और शंकर घोष शामिल है. विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को भाजपा विधायक ‘हम संदेशखाली के साथ है’ लिखी टी-शर्ट पहनकर पहुंचे. इस पर स्पीकर ने आपत्ति जताई. इसके बाद बीजेपी विधायकों ने विरोध शुरू कर दिया. नारे लगाने के साथ-साथ सीटियां भी बजाने लगे और कुछ देर बाद बीजेपी विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया.

शुभेंदु अधिकारी समेत 6 बीजेपी विधायक निलंबित

इसके बाद विधानसभा के मुख्य सचिव निर्मल घोष ने बीजेपी के पूरे संसदीय दल को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा. बाद में विधानसभा मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने प्रस्ताव में संशोधन किया और शुभेंदु अधिकारी समेत 6 विधायकों को निलंबित करने का प्रस्ताव दिया. जब उन छह लोगों के व्यवहार पर सवाल उठा तो स्पीकर ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. शुभेंदु अधिकारी ने कहा, राज्य के गृह मंत्री और मुख्यमंत्री विधानसभा में नहीं आते हैं. उन्होंने आज तक गृह विभाग से बीजेपी विधायकों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है. उन्होंने विधानसभा में संदेशखाली के बारे में सवालों का जवाब भी नहीं दिया. सवाल पूछने पर हमें सस्पेंड कर दिया जाता है. संदेशखाली की मां और बहनों का सम्मान बचाने के लिए इस तरह निलंबित होने पर हमें बेहद खुशी हो रही है.

Also Read: शुभेंदु अधिकारी के साथ तृणमूल विधायक की हो जाती हाथापाई, मंत्री ने किया बीच-बचाव
शुभेंदु अधिकारी भी जा रहे हैं संदेशखाली

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा से वाकआउट करने के बाद संदेशखाली के लिये रवाना हो गये. उनका कहना है कि हम वहां जाकर पीड़ित महिलाओं व लोगों से मिलेंगे और उनकी मदद करने का प्रयास करेंगे.

Also Read: संदेशखाली के लोगों के साथ नंदीग्राम, अत्याचार बर्दाश्त नहीं, शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर लगाए गंभीर आरोप

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel