21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर SPG ने प्रयागराज में डाला डेरा, मंच से लेकर हेलीपैड तक परखी सुरक्षा व्यवस्था

Prayagraj News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश भर से करीब दो लाख से अधिक महिलाएं प्रयागराज में जुटेंगी. पीएम इस कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवी संगठन और आत्मनिर्भर महिलाओं से संवाद कर नारी सशक्तिकरण का संदेश देंगे.

Prayagraj News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज दौरे को लेकर एसपीजी टीम ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शुक्रवार दोपहर कार्यक्रमस्थल परेड ग्राउंड में SPG ने जिलाधिकारी संजय खत्री के साथ पहुंचकर मंच और उसके आसपास बारीकी से निरीक्षण के बाद कई आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान डीआईजी/एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात रही. प्रधानमंत्री 21 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं.

सुरक्षा में तैनात रहेंगे छह हजार पुलिस कर्मी

डीआईजी/एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में करीब छह हजार पुलिस बल तैनात रहेंगे. महिलाओं की सुरक्षा के लिए उन्हें लेकर आने वाली बसों में दो महिला कांस्टेबल तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही, सुरक्षा के मद्देनजर पार्किंग की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल से दूर ही की जा रही है. कार्यक्रम में करीब 5000 वाहनों के आने की संभावना है, जिसको लेकर समुचित व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में करीब तीन लाख महिलाएं शामिल हो सकती हैं. लिहाजा ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

Undefined
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर spg ने प्रयागराज में डाला डेरा, मंच से लेकर हेलीपैड तक परखी सुरक्षा व्यवस्था 5
Also Read: Prayagraj News: ट्रेन में किलकारी, प्रयागराज स्टेशन पर बिहार की सायरा खातून बनीं मां, रेलवे ने दी बधाई हेलीपैड के पास स्थित पेड़ों की हो रही छंटाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन को लेकर परेड ग्राउंड स्थित कार्यक्रम स्थल के ठीक पीछे पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के लिए तीन हेलीपैड लाल सड़क के बगल और राज्यपाल व मुख्यमंत्री के लिए दो हेलीपैड काली सड़क के बगल बनाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कुल पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर हेलीपैड के पास स्थित पेड़ों की छंटाई की जा रही है.

Undefined
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर spg ने प्रयागराज में डाला डेरा, मंच से लेकर हेलीपैड तक परखी सुरक्षा व्यवस्था 6
Also Read: Prayagraj News: पीएम मोदी का 21 दिसंबर को प्रयागराज आगमन, स्वयंसेवी महिलाओं से करेंगे संवाद, तैयारियां तेज प्रधानमंत्री से संवाद के लिए प्रदेश भर से जुटेंगी 2 लाख से अधिक महिलाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश भर से करीब दो लाख से अधिक महिलाएं प्रयागराज में जुटेंगी. पीएम इस कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवी संगठन और आत्मनिर्भर महिलाओं से संवाद कर नारी सशक्तिकरण का संदेश देंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री जिन महिलाओं से सीधे संवाद करेंगे, उनसे संबंधित सभी जानकारी जिला प्रशासन द्वारा पीएमओ को भेज दी गई है.

Undefined
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर spg ने प्रयागराज में डाला डेरा, मंच से लेकर हेलीपैड तक परखी सुरक्षा व्यवस्था 7

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel