24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hockey World Cup 2023 Highlights: भारत ने वेल्स को 4-2 से हराया, अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से

FIH Hockey Men's World Cup 2023 : आज एफआईएच पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप में चार मुकबाले खेले गये. आखिरी मुकाबले में भारत ने वेल्स को 4-2 से हराया. भारत का अगला मुकाबला 22 जनवरी को न्यूजीलैंड से होगा. आज के पहले मैच में मलेशिया ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हरा दिया है. मलेशिया के लिए सारी फैजल ने दो फिल्ड गोल और रहीम रजी ने एक पेनल्टी गोल दागा. वहीं दूसरे मैच में नीदरलैंड और चिल्ली और तीसरे मैच में स्पेन और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. जबकि आज के आखिरी मैच में भारत का सामना वेल्स से होगा. हॉकी वर्ल्ड कप मैच के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ prabhatkhabar.com पर.

लाइव अपडेट

भारत ने वेल्स को 4-2 से हराया

भारत ने वेल्स को 4-2 से हरा दिया है. भारत के लिए आकाशदीप सिंह ने 32वें मिनट और 45वें मिनट में दो गोल दागे. शमशेर सिंह ने 21वें और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में एक-एक गोल किये. वेल्स की ओर से गैरेथ फर्लांग ने 42वें मिनट और जैकब ड्रेपर ने 44वें मिनट में गोल किया. इस जीत के बाद भारत अपने पूल में दूसरे नंबर पर रहा. क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को 22 जनवरी को न्यूजीलैंड से जीतना होगा.

भारत ने तीसरा गोल दागा

भारत ने तीसरा गोल दाग दिया है. 45वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने फिल्ड गोल कर एक बार फिर भारत को बढ़त दिला दी है. चौथे क्वार्टर में भारत 3-2 से आगे चल रहा है.

वेल्स ने दूसरा गोल दागा

वेल्स ने दूसरा गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया है. वेल्स के लिए दूसरा गोल जैकब ड्रेपर ने किया. उन्होंने 44वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला.

वेल्स ने दागा पहला गोल

वेल्स ने भी एक गोल दाग दिया है. तीसरे क्वार्टर के 42वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को फर्लांग गैरेथ ने गोल में बदला. भारत अब भी 2-1 से आगे है.

भारत ने दागा दूसरा गोल

भारत ने दूसरा गोल दाग दिया है. इस गोल के साथ इंडिया ने वेल्स पर 2-0 की बढ़त बना ली है. आकाशदीप सिंह ने 32वें मिनट में फिल्ड गोल किया.

हाफ टाइम तक भारत 1-0 से आगे

हाफ टाइम तक भारत 1-0 से आगे है. वेल्स की टीम को भी गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. भारत के लिए एक गोल शमशेर सिंह ने किया.

भारत ने दागा पहला गोल

भारत ने पहला गोल दागकर वेल्स पर 1-0 की बढ़त बना ली है. शमशेर सिंह ने 21वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला.

पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं

पहले क्वार्टर में भारत या वेल्स कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो पायी. हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने ज्यादातर गेंद अपने पास रखी और गोल करने के कई प्रयास भी किये, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.

भारत और वेल्स के बीच मुकाबला शुरू

भारत और वेल्स के बीच मुकाबला शुरू हो गया है. भारत को अगर सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचना है तो वेल्स को आठ गोल के अंतर से हराना होगा. इंग्लैंड की टीम दो जीत और एक ड्रॉ खेलकर सात अंकों के साथ पूल डी में टॉप पर है.

इंग्लैंड ने स्पेन को 4-0 से हराया

इंग्लैंड ने स्पेन का 4-0 से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. इंग्लैंड की ओर से रोपर फिल ने 10वें मिनट, कोंडोन डेविड ने 21वें मिनट, बंडुरक निकोलस ने 50 वें मिनट और अंसेल लियाम ने 51वें मिनट में गोल दागा. स्पेन एक भी गोल करने में सफल नहीं हो सका.

हाफ टाइम तक इंग्लैंड दो गोल से आगे

स्पेन के खिलाफ हाफ टाइम तक इंग्लैंड ने दो गोल दागकर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. स्पेन की ओर से एक भी गोल नहीं हो पाया है. इंग्लैंड की ओर से दूसरा गोल कोंडोन डेविड ने 21वें मिनट में किया.

इंग्लैंड ने दागा पहला गोल

पहले क्वार्टर के 10वें मिनट में इंग्लैंड ने पहला गोल कर स्पेन के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना ली है. 10वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को रोपर फिल ने गोल में बदला.

इंग्लैंड और स्पेन के बीच मुकाबला शुरू

पूल डी की दो टीमों इंग्लैंड और स्पेन के बीच मुकाबला शुरू हो गया है. इंग्लैंड इस समय अपने पूल में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ शीर्ष पर है. दूसरे स्थान पर एक जीत और एक ड्रॉ के साथ भारत है. स्पेन एक जीत और एक हार के साथ तीसरे नंबर पर है. सबसे आखिरी में वेल्स की टीम है, जिससे आज शाम सात बजे भारत का मुकाबला होना है.

नीदरलैंड ने चिली को 14-0 से हराया

नीदरलैंड ने चिली को 14-0 से हरा दिया है. जानसेन जिप ने 6वें, 29वें, 34वें और 44वें मिनट में चार गोल दागे हैं. उसके बाद ब्रिंकमैन थियरी ने 25वें, 33वें और 58वें मिनट में अपनी टीम के लिए तीन गोल दागे. बिजेन कोएन 40वें और 45वें मिनट में दो गोल दागे. डी विल्डर डर्क ने 22वें मिनट, वैन डैम थाइज ने 23वें मिनट, पीटर टेरेंस ने 37वें मिनट, ब्लोक जस्टेन ने 42वें मिनट और बेन्स टेउन ने 48वें मिनट में एक-एक गोल कर अपनी टीम का स्कोर 14 गोल तक पहुंचाया. चिली पूरे टाइम एक गोल के लिए तरसती रही.

नीदरलैंड का 14वां गोल

नीदरलैंड ने 14वां गोल दाग दिया है. ब्रिंकमैन थियरी ने अपनी टीम को 14-0 की बढ़त दिलायी है.

नीदरलैंड ने दागा 13वां गोल

बेन्स टेउन ने 48वें मिनट में नीदरलैंड के लिए 13वां गोल दाग दिया है. नीदरलैंड ने चिली के ऊपर 13-0 की बढ़त बना ली है.

नीदरलैंड ने दागा 12वां गोल

नीदरलैंड की ओर से बिजेन कोएन ने 12वां गोल दाग दिया है. इसके साथ ही टीम की बढ़त 12-0 हो गयी है. चिली को एक भी सफलता नहीं मिली है. खेल एकतरफा हो चुका है.

नीदरलैंड ने 11 गोल की बनायी बढ़त

ब्लोक जस्टेन ने नीदरलैंड के लिए 42वें मिनट में दसवां गोल दागा है. उसके कुछ ही देर बाद 44वें मिनट में जानसेन जिप ने 11वां गोल दागा. नीदरलैंड की बढ़त 11-0 की हो गयी है.

नीदरलैंड ने दागा नौवां गोल

नीदरलैंड ने नौवां गोल दाग दिया है. बिजेन कोएन ने 40वें मिनट में यह गोल कर अपनी टीम को 9-0 की बढ़त दिला दी है.

नीदरलैंड ने किया आठवां गोल

नीदरलैंड ने चिली के खिलाफ अपना आठवां गोल दाग दिया है. 37वें मिनट में पीटर टेरेंस ने आठवां गोल दागा है. बढ़त अब 8-0 की हो गयी है.

नीदरलैंड ने किया सातवां गोल

नीदरलैंड को 34वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे जानसेन जिप ने गोल में बदला. इसके बाद नीदरलैंड की बढ़त 7-0 हो गयी है.

नीदरलैंड ने किया छठा गोल

नीदरलैंड ने छठा गोल दाग दिया है. ब्रिंकमैन थियरी ने अपनी टीम को 6-0 की बढ़त दिलाने के लिए छठा गोल किया. यह फिल्ड गोल था.

हाफ टाइम तक नीदरलैंड 5-0 से आगे

हाफ टाइम तक नीदरलैंड ने पांच गोल दाग दिये. वहीं, चिली एक भी गोल करने में सफल नहीं रही. इतना ही नहीं हाफ टाइम तक चिली को एक भी पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिला है. नीदरलैंड के लिए पांचवां गोल जानसेन जिप ने 29वें मिनट में किया.

नीदरलैंड ने किया चौथा गोल

25वें मिनट में नीदरलैंड के लिए चौथा गोल ब्रिंकमैन थियरी ने किया. उन्होंने फिल्ड गोल कर अपनी टीम की बढ़त 4-0 कर दी है.

नीदरलैंड ने तीन गोल की बढ़त बनायी

नीदरलैंड ने तीसरा गोल दाग दिया है, जबकि चिली को अब तक एक भी सफलता नहीं मिली है. नीदरलैंड के लिए तीसरा गोल वैन डैम थाइज ने 23वें मिनट में किया.

नीदरलैंड ने दागा पहला गोल

नीदरलैंड ने मैच का पहला गोल दागा. जानसेन जिप ने 6वें मिनट में पनेल्टी गोल कर नीदरलैंड को 1-0 की बढ़त दिला दी है.

नीदरलैंड और चिल्ली के बीच शुरू हुआ मुकाबला

नीदरलैंड और चिल्ली के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है. नीदरलैंड अपने दोनों मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल पहुंच चुकी है. जबकि चिल्ली की टीम दोनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. ऐसे में चिल्ली की टीम इस मैच में जीत दर्ज कर अपनी लाज बचाना चाहेगी.

मलेशिया ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया

मलेशिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-2 से जीत दर्ज कर ली है. मलेशिया के लिए सारी फैजल ने दो फिल्ड गोल और रहीम रजी ने एक पनेल्टी गोल दागा. फैजल ने 8वें और 52वें मिनट में जबकि रजी ने 42वें मिनट में गोल किया. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से फिलिप्स हेडन 51वें और लेन सैम ने 52वें मिनट में गोल किया. मैच के दौरान मलेशिया को 6 और न्यूजीलैंड को 3 पनेल्टी कॉर्नर मिले. इसी के साथ मलेशिया 3 में से 2 मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की.

हाफ टाइम तक खेल खत्म, मलेशिया 1-0 से आगे

मैच के हाफ टाइम तक मलेशिया ने एक गोल कर न्यूजीलैंड पर 1-0 की बढ़त बना ली है. मलेशिया के लिए सारी फैजल ने 8वें मिनट में गोल किया. हालांकि, इस दौरान मलेशिया को तीन और न्यूजीलैंड को 1 पनेल्टी कॉर्नर मिले.

पहले क्वॉर्टर में मलेशिया ने दागा गोल

मलेशिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे मैच के पहले क्वॉर्टर में मलेशिया ने एक गोल की बढ़त बनाई. मलेशिया के लिए सारी फैजल ने 8वें मिनट में गोल किया. न्यूजीलैंड 0-1 से पीछे.

मलेशिया ने दागा पहला गोल

मलेशिया और न्यूजीलैंड के बीच जारी मैच में मलेशिया ने पहला गोल दागा. मलेशिया के लिए सारी फैजल ने 8वें मिनट में गोल किया. न्यूजीलैंड 0-1 से पीछे.

मलेशिया और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हुआ मुकाबला

मलेशिया बनाम न्यूजीलैंड

हॉकी वर्ल्ड कप में आज के पहले मुकाबले में मलेशिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी. दोनों टीमों अपने दो मैचों में से 1-1 मैच जीत चुकी है. अब टीमें यह मैच जीतकर सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी.

क्वार्टर फाइनल के लिए दर्ज करनी होगी बड़ी जीत

हॉकी वर्ल्ड कप में भारत ने स्पेन को 2-0 से हराने के बाद इंग्लैंड से गोलरहित ड्रॉ खेला. राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में दो मैच खेलने के बाद अब टीम कलिंगा स्टेडियम में इस विश्व कप का अपना पहला मैच खेलेगी. पूल डी में इंग्लैंड और भारत की टीम दो मैचों के बाद क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. बता दें कि चारों पूल से शीर्ष टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में जायेगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीमें क्रॉसओवर मैच खेलेंगी. एक पूल की दूसरे स्थान की टीम दूसरे पूल की तीसरे स्थान की टीम से खेलेगी और विजयी टीम पूल की शीर्ष टीम से क्वार्टर फाइनल खेलेगी.

आज 8 टीमें होंगी आमने सामने

आज पहले दिन आठ टीमें चार मुकाबलों में आमने सामने होंगी. पहला मुकाबला दोपहर 1 बजे शुरू होगा. सबसे आखिरी मुकाबला भारत और वेल्स का होगा, जो शात सात बजे शुरू होगा.

1. मलेशिया बनाम न्यूजीलैंड - भुवनेश्वर - दोपहर 1 बजे

2. नीदरलैंड बनाम चिल्ली - भुवनेश्वर - दोपहर के 3 बजे

3. स्पेन बनाम इंग्लैंड - भुवनेश्वर - शाम 5 बजे

4. भारत बनाम वेल्स - भुवनेश्वर - शाम 7 बजे

IND vs wales live: वेल्स से होगा भारत का अहम मुकाबला

पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ मैच खेलने के बाद भारतीय टीम अब एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप के आखिरी पूल मैच में गुरुवार को वेल्स से भिड़ेगी. इस मैच में भारत का लक्ष्य बड़े अंतर से जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में सीधे जगह बनाने का होगा. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के दो मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ से चार अंक हैं, लेकिन इंग्लैंड गोल औसत से आगे है. इंग्लैंड का गोल औसत प्लस पांच है जबकि भारत का प्लस दो है. वहीं लगातार दूसरी हार से वेल्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel