लाइव अपडेट
किसान नेता राकेश टिकैत ने की सरकार से मांग
खाप पंचायत के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने भी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द ही इसका समाधान निकालना चाहिए.
खाप पंचायत ने सरकार को दिया अल्टीमेटम
पहलवानों के सपोर्ट में आज हुए खाप पंचायत के बाद सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया गया है. अगर 9 जून तक कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती है तो देशव्यापी प्रदर्शन किया जायेगा. खाप पंचायत के सदस्य 9 जून को प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ जंतर-मंतर जायेंगे.
1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम ने दिया पहलवानों को समर्थन
कपिल देव की अगुवाई में 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने पहलवानों के प्रदर्शन को समर्थन दिया है. कई खिलाड़ियों ने पहलवानों के समर्थन में साझा बयान जारी किया है. पूर्व क्रिकेटर्स ने कहा कि उम्मीद है पहलवानों की मांगे जल्द सुनी जायेंगी. पहलवान जल्दबाजी में कोई फैसला न लें. पहलवानों के साथ जो हुआ वह दुखद है.
खाप पंचायत में हाथापाई
पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बैठक के दौरान खाप पंचायत के सदस्य आपस में ही भिड़ गये. समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका एक वीडियो शेयर किया है. बैठक के दौरान खाप पंचायत के सदस्यों के बीच जमकर हाथापाई हुई.
Tweet
बीसीसीआई ने इमर्जिंग महिला एशिया कप के लिये टीम का किया ऐलान
बल्लेबाजी हरफनमौला श्वेता सहरावत हांगकांग में 12 जून से होने वाले एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप में 14 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान होंगी. भारत ए टीम 13 जून को पहला मैच हांगकांग से खेलेगी. बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने शुक्रवार को आगामी एसीसी इमर्जिग महिला एशिया कप के लिये भारत ए टीम का चयन किया है. टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो समूहों में बांटा जायेगा. भारत समूह ए में हांगकांग, थाईलैंड ए, पाकिस्तान ए के साथ है जबकि बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए , मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात ग्रुप बी में हैं. फाइनल 21 जून को खेला जायेगा.
भारत ए (इमर्जिंग टीम) : श्वेता सहरावत (कप्तान), सौम्या तिवारी, तृषा गोंगाडी, मुस्कान मलिक, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, ममता मडीवाला, टिटास संधू, यशश्री एस, काशवी गौतम, पार्श्वी चोपड़ा, मन्नत कश्यप, बी अनुषा.
मुख्य कोच : नूशिन अल खादीर
भारत ए का कार्यक्रम :
12 जून बनाम हांगकांग
15 जून बनाम थाईलैंड ए
17 जून बनाम पाकिस्तान ए.