21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में रिश्वत लेने वाले दो सिपाहियों पर एफआईआर, एसएसपी ने किया निलंबित

Bareilly News : बरेली जिले में चोरी का मोबाइल बताकर रिश्वत लेने वाले सर्विलांस टीम के दो सिपाहियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में चोरी का मोबाइल बताकर रिश्वत लेने वाले सर्विलांस टीम के दो सिपाहियों को जांच में दोषी पाया गया है. इसके बाद इज्जतनगर थाने में दोनों सिपाहियों के खिलाफ रविवार रात भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को तुरंत निलंबित कर दिया.

सिपाही ने दी धमकी

शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर निवासी राजकुमार ने शिकायत में बताया कि, छह महीने पहले अपने घर के पास ही रहने वाले सलीम से पांच हजार में एक मोबाइल खरीदा था. मोबाइल खरीदने के चार माह बाद सलीम की मौत हो गई. 26 फरवरी को सर्विलांस में तैनात सिपाही सतीश ने राजकुमार को फोन करके बताया कि वह चोरी का मोबाइल चला रहा है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस पर राजकुमार अपने दोस्त के साथ सतीश से मिलने के लिए ऑफिस आया. यहां पर सतीश और उसके साथी सिपाही ने उसे जेल भेजने की धमकी देते हुए 20 हजार की मांग की.

आईजी ने एसपी क्राइम को सौंपी जांच

राजकुमार ने सतीश और उसके साथी सिपाही को 10 हजार की रकम दे दी. रिश्वत की रकम मिलने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने सादा कागज पर हस्ताक्षर करा लिए. इसके साथ ही किसी से शिकायत करने पर जेल भेजने की धमकी दी. मगर, सिपाहियों की धमकी के बाद भी पीड़ित ने आईजी रमित शर्मा से मिलकर शिकायत की. आईजी ने एसपी क्राइम से आरोपों की जांच कराई.

साथी सिपाही का नाम भी जांच में आया सामने

एसपी क्राइम की जांच में आरोप सही पाए गए. इसके बाद रविवार रात राजकुमार की शिकायत पर इज्जतनगर थाना पुलिस ने सिपाही सतीश के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है. इस मामले की जांच में साथी सिपाही महेंद्र का नाम भी सामने आया है. उसका नाम भी विवेचना में बढ़ाया जाएगा. एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel