24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली: एसएसपी ने की ड्रग्स माफिया के मददगार पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई, एक एसआई समेत तीन सस्पेंड, जानें वजह…

बरेली के तेजतर्रार एसएससी प्रभाकर चौधरी ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी ने ड्रग्स माफिया शाहिद उर्फ कल्लू के मददगार भुता थाने के सब इंस्पेक्टर, थाने के ड्राइवर, और एलआईयू सिपाही को निलंबित किया है. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के तेजतर्रार एसएससी प्रभाकर चौधरी ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी ने ड्रग्स माफिया शाहिद उर्फ कल्लू के मददगार भुता थाने के सब इंस्पेक्टर (दरोगा), थाने के ड्राइवर (सिपाही), और एलआईयू सिपाही को निलंबित (सस्पेंड) किया है. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. अब तक एसएसपी करीब 80 से अधिक पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई कर चुके हैं.

क्या है मामला

नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी की नवनिर्वाचित चेयरमैन इमराना बेगम के पति शाहिद उर्फ कल्लू के खिलाफ स्मैक तस्करी (ड्रग्स) के करीब दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं.वह इन दिनों जेल में बंद है. उसको पत्नी के चुनाव लड़ने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. शाहिद उर्फ कल्लू, शाकिर, नसीम, सलीम के खिलाफ भुता थाने में पिछले वर्ष एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज हुई थी. यह ड्रग्स माफिया के रूप में पंजीकृत है.

इसके साथ ही आरोपी शाहिद उर्फ कल्लू की करीब 9 करोड़ रूपये की संपत्ति जब्त की गई थी. मगर, ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई के बजाय भुता थाने का दरोगा अपसार मियां आरोपी के भांजे मुजीब के माध्यम से संपर्क में था. इसके साथ ही थाने का चालक सिपाही सुरेंद्र सिंह और एलआईयू कांस्टेबल राजबुल हसन भी आरोपी के भांजे के माध्यम से संपर्क में थे.

इन लोगों पर हुई कार्रवाई

इन तीनों पुलिसकर्मियों के अभियुक्त शाहिद उर्फ कल्लू के सम्पर्क में रहने, घनिष्ठ सम्बन्ध होने, सांठ-गांठ करने के कृत्य के परिणामस्वरूप अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य कर कर्तव्यपालन के प्रति घोर लापरवाही, शिथिलता, अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार का परिचय देने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दण्ड एवं अपील) नियमावली 1991 के नियम 17(1) (क) के प्राविधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलंबित (सस्पेंड) किया गया है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel