23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: आगरा में चुनावी रंजिश में दो पक्षों में पथराव और फायरिंग, महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

आगरा के फिरोजाबाद में गांव की अजय पाल की पत्नी शीला और दिनेश यादव की पत्नी पुष्पा देवी ने तीन साल पहले हुए ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा था. जिसमें पुष्पा देवी ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद से ही अजय पाल के समर्थक मोहित यादव और दूसरे पक्ष के दिनेश के समर्थक धर्मवीर सिंह यादव के गुटों में रंजिश चल रही थी.

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के फिरोजाबाद में चुनावी रंजिश को लेकर बुधवार देर रात गांव के दो पक्षों में पथराव हो गया. विवाद बढ़ने पर एक पक्ष की तरफ से फायरिंग हो गई. जिसमें छत पर खड़ी हुई महिला की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर नसीरपुर, शिकोहाबाद, नागला खंगर, सिरसागंज थाने की पुलिस फोर्स और एसपी ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. किसी तरह से उन्होंने विवाद की स्थिति को संभाला. इसके बाद देर रात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया. बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद के लखनपुर गांव में बुधवार देर रात को प्रधानी के चुनाव को लेकर दो पक्षों में पथराव हो गया. ऐसे में एक पक्ष की तरफ से फायरिंग हुई और छत पर खड़ी हुई महिला गीता देवी उर्फ गुड्डी को गोली लग गई. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. मृतक महिला के बेटे राजीव ने बताया कि दो दिन पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. जिसमें पुलिस रिंकू को पकड़ कर ले गई थी. अजय पाल प्रधानी के चुनाव में वोट न मिलने के चलते रंजिश मानने लगा था. घटना के बाद पुलिस सर्तकता बरत रही है.

आगरा के फिरोजाबाद में गांव की अजय पाल की पत्नी शीला और दिनेश यादव की पत्नी पुष्पा देवी ने तीन साल पहले हुए ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा था. जिसमें पुष्पा देवी ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद से ही अजय पाल के समर्थक मोहित यादव और दूसरे पक्ष के दिनेश के समर्थक धर्मवीर सिंह यादव के गुटों में वोट नहीं देने को लेकर रंजिश चल रही थी. कई बार इन दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटनाएं पहले भी हो चुकी है. बुधवार की रात मोहित यादव और उसके परिजनों ने धर्मवीर के घर पर हमला बोल दिया. जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट और जमकर पथराव हुआ. धर्मवीर की पत्नी पथराव से बचने के लिए मकान की छत पर भागी. परिजनों के मुताबिक उसी समय मोहित ने उसे गोली मार दी.

Also Read: Kanpur Metro: जुलाई 2026 तक सीएसए से बर्रा-8 तक बनकर तैयार होगी मेट्रो, पांच स्टेशनों के निर्माण का टेंडर जारी

एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बीच प्रधानी के चुनाव की रंजिश का मामला प्रकाश में आया है. गोली लगने से महिला की मौत हुई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel