21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal News: प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी में गुजरात दंगों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री को रोकने पर छात्रों का हंगामा

गुजरात दंगों पर आधारित बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘इंडिया द मोदी क्वेश्चन’ का विवाद पश्चिम बंगाल पहुंच गया. कोलकाता के प्रेसीडेंसी और यादवपुर यूनिवर्सिटी में इसका प्रसारण हुआ, लेकिन प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी में इस फिल्म को बीच में ही रोकने पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया.

West Bengal News: कोलकाता के प्रेसीडेंसी और यादवपुर यूनिवर्सिटी में गुजरात दंगों पर आधारित बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ का प्रसारण हुआ. इस दौरान प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी में इस डॉक्यूमेंट्री को बीच में रोकने को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया. यादवपुर विश्वविद्यालय के 100 से अधिक विद्यार्थी इस डाॅक्यूमेंट्री फिल्म को देखने पहुंचे थे. इधर, बीच में डॉक्यूमेंट्री रोकने को लेकर संस्थान के एक अधिकारी ने कहा कि बिजली कटने की वजह से ऐसी परेशानी उत्पन्न हुई.

गुजरात दंगों पर आधारित है डॉक्यूमेंट्री

बता दें कि इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में दावा किया गया है कि वर्ष 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित कुछ पहलुओं की पड़ताल पर आधारित है. गुजरात दंगों के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे. विदेश मंत्रालय ने वृत्तचित्र को दुष्प्रचार का हिस्सा बताते हुए इसे खारिज किया और कहा कि इसमें निष्पक्षता का अभाव है और यह औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाता है.

छात्रों ने बिजली काटने का लगाया आराेप

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की छात्र शाखा स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने कोलकाता में बताया कि गुरुवार को यादवपुर विश्वविद्यालय में वृत्तचित्र के प्रदर्शन को लेकर पुलिस या संस्थान के प्राधिकारियों की ओर से कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया. वहीं, एसएफआई की राज्य इकाई के सहायक सचिव शुभजीत सरकार ने कहा कि छात्र निकाय प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को वृत्तचित्र का प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा कि प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से औपचारिक सहमति नहीं दी गयी है. वहीं, प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र ने दावा किया कि डॉक्यूमेंट्री बैडमिंटन कोर्ट में दिखाया जाना था, जहां बिजली काट दी गयी. बाद में डॉक्यूमेंट्री दिखाने के लिए कॉमन रूम का उपयोग किया गया, लेकिन वहां भी बिजली काट दी गयी.

Also Read: पश्चिम बंगाल में माध्यमिक के टेस्ट पेपर में आजाद कश्मीर पर फिर विवाद, अब कश्मीर टर्म का होगा उपयोग

डीन ऑफिस के सामने धरने पर बैठे छात्र

इस संबंध में संस्थान के एक अधिकारी ने कहा कि बिजली कटने की वजह तकनीकी है. अधिकारी ने कहा कि यूनिवर्सिटी परिसर में कोई डॉक्यूमेंट्री नहीं दिखाया जा रहा है. उनका दावा है कि फ्यूज उड़ गया है, इसलिए डॉक्यूमेंट्री का शो बाधित हुआ. वहीं, एसएफआई का दावा है कि जब तक बिजली का कनेक्शन बहाल नहीं हो जाता और डॉक्यूमेंट्री दोबारा नहीं दिखाई जाती, तब तक वे डीन के कार्यालय के सामने धरने पर बैठे रहेंगे.

दिल्ली में हो चुका है विवाद

गौरतलब है कि बीबीसी की उस डॉक्यूमेंट्री को लेकर पिछले कुछ दिनों से तनातनी चल रही है. यह गुजरात दंगों और तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित है. केंद्र सरकार द्वारा इसे भारत में पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया है. उसके बाद भी हाल ही में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से जामिया मिल्लिया में इसके प्रदर्शन को लेकर विवाद हुआ था. इस बार यह डॉक्यूमेंट्री कोलकाता भी पहुंची है. इसे गुरुवार को ही जेयू में दिखाया गया. शुक्रवार को प्रेसीडेंसी के जनरल कॉमन रूम में इसको चलाया गया, लेकिन लाइट बंद हो जाने के कारण इसको बीच में ही रोक दिया गया. इसको बंद किये जाने से छात्रों ने नारेबाजी और बवाल मचाना शुरु कर दिया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel