22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगरा: अचानक बजने लगा बैंक का इमरजेंसी सायरन, आवाज सुन थाने में मचा हड़कंप, जानें आगे क्या हुआ

ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस 1 में सर्विस रोड पर लक्ष्मी मोटर्स के पास स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम और बैंक के बाहर लगे हुए इमरजेंसी सायरन अचानक से बजने लगे. सायरन से निकलने वाली काफी तेज आवाज से आसपास के राहगीर भी मौके पर रुककर पूरे मामले के बारे में जानने की कोशिश करने लगे.

आगरा. ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस 1 में सर्विस रोड पर लक्ष्मी मोटर्स के पास स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम और बैंक के बाहर लगे हुए इमरजेंसी सायरन अचानक से बजने लगे. सायरन से निकलने वाली काफी तेज आवाज से आसपास के राहगीर भी मौके पर रुकने लगे और पूरे मामले के बारे में जानने की कोशिश करने लगे. इस दौरान एटीएम के अंदर खड़े हुए कुछ लोग भी समझ नहीं पाए कि आखिर सायरन क्यों बज रहे हैं. मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड भी कुछ नहीं समझ पाया और उसने इस घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी.

सायरन की आवाज सुनकर लोग घबरा गए

दरअसल, ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस वन के लक्ष्मी हीरो मोटर्स की बिल्डिंग के पास एसबीआई बैंक और उसका एटीएम मौजूद है. सोमवार रात करीब 9:45 पर कुछ लोग एटीएम मशीन से पैसे निकाल रहे थे. और एटीएम मशीन पर सुरक्षा गार्ड विश्व प्रताप अपनी ड्यूटी पर तैनात था. अचानक से एटीएम के बाहर और बैंक के बाहर मौजूद इमरजेंसी सायरन तेजी से बजने लगे. सायरन की आवाज सुनकर एटीएम में मौजूद लोग भी घबरा गए और सुरक्षा गार्ड भी मुस्तैद हो गया.

अचानक से बजे सायरन की वजह को कोई भी समझ नहीं पाया. बैंक का शटर पूरी तरह से लॉक था और एटीएम मशीन के बाहर तैनात सुरक्षा गार्ड भी पूरी तरह से संतुष्ट था कि एटीएम मशीन से कोई भी छेड़छाड़ व अन्य अप्रिय घटना नहीं हुई है.

वहीं बैंक के पास से निकल रहे तमाम लोग भी सायरन सुनकर रुक गए और कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जुट गई. किसी को भी समझ नहीं आ रहा था कि आखिर यह सायरन क्यों बज रहे हैं. इसके बाद सुरक्षा गार्ड ने इस घटना की जानकारी बैंक मैनेजर को दी इसके बाद कंट्रोल रूम से सायरन को बंद किया गया.

Also Read: आगरा: सत्संगियों के खुफिया तंत्र के आगे फेल हुआ LIU, गुरिल्ला युद्ध की रणनीति को नहीं समझ पाई पुलिस
सायरन के तार को निकाला गया

15 से 20 मिनट बाद सुरक्षा गार्ड का एक और साथी मौके पर आया और बैंक के बाहर लगे सायरन के तार को निकाल दिया गया. ताकि किसी टेक्निकल दिक्कत की वजह से सायरन फिर से ना बजने लगे. वही बताया जा रहा है कि सायरन की मशीन को सही करने के लिए आज एक मैकेनिक आया था. शायद इसी वजह से फिर से सायरन की मशीन में कुछ दिक्कत आ गई और रात को अचानक से सायरन बजने लगे.

सुरक्षा गार्ड विश्व प्रताप ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी पर तैनात था और अचानक से सायरन बजाने की वजह से वह भी घबरा गया और उसने यह सूचना बैंक मैनेजर व उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद कंट्रोल रूम से सायरन को बंद कर दिया गया.

उसका कहना है कि शायद किसी चूहा व अन्य वजह से सायरन बज गया होगा. हालांकि अभी उसके तार निकाल दिए गए हैं जिससे वह दोबारा नहीं बजेगा. वहीं उसका कहना था कि जब यह सायरन बजता है तो इसकी सूचना बैंक की मुख्य ब्रांच और थाने तक पहुंचती है. हालांकि 15 मिनट बाद एटीएम मशीन के पास कोबरा पर तैनात एक पुलिसकर्मी पहुंच गया था.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel