22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद में जैसे ही निकली पति की अर्थी, पत्नी ने फांसी लगा दे दी जान

घर से जैसे ही पति की अर्थी निकली, वैसे ही सदमें में पत्नी ने घर के कमरे में फंदे से झूल आत्महत्या कर ली. यह घटना सरायढेला थाना क्षेत्र के सुगियाडीह रघुवर नगर में हुई है.

Dhanbad News: घर से जैसे ही पति की अर्थी निकली, वैसे ही सदमें में पत्नी ने घर के कमरे में फंदे से झूल आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार को सरायढेला थाना क्षेत्र के सुगियाडीह रघुवर नगर में हुई. यहां के गोविंद ठाकुर (30) की एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह लीवर की बीमारी से ग्रसित था. गोविंद के शव को परिजन घर ले गए. अंतिम यात्रा की तैयारी पूरी कर शाम को अर्थी घर के दरवाजे के बाहर निकली ही थी कि पत्नी रुबी कुमारी (25) ने घर के कमरे में फांसी लगा ली. मौके पर मौजूद परिजन तुरंत दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारकर एसएनएमएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टराें ने रुबी को मृत घोषित कर दिया. रूबी के शव को फिलहाल एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी में रखा गया है. वहीं परिजनों ने इसकी जानकारी सरायढेला पुलिस को दे दी है. शुक्रवार को रूबी का पोस्टमार्टम किया जायेगा.

खुदिया मुक्तिधाम में आज होगा दोनों का अंतिम संस्कार

गोविंदपुर स्थित खुदिया नदी मुक्तिधाम में गोविंद ठाकुर का अंतिम संस्कार होना था. मुक्तिधाम जाने के लिए परिवार वाले अर्थी लेकर निकले थे. इस दौरान रूबी के आत्महत्या की जानकारी मिलने से गोविंद की अर्थी वापस सुगियाडीह स्थित घर लौटा ली गयी. परिजनों के अनुसार शुक्रवार को रूबी के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद दोनों पति, पत्नी के शव का अंतिम संस्कार गोविंदपुर स्थित खुदिया मुक्तिधाम में किया जाएगा. रूबी कुसुम विहार की रहने वाली थी. गोविंद और रूबी ने घर के सदस्यों की रजामंदी के बिना विवाह किया था. मंदिर में शादी करने के कुछ दिन बाद दोनों सुगियाडीह लौटे थे. बाद में गोविंद के परिजन मान गये. तब से दोनों सुगियाडीह स्थित अपने घर में रह रहे थे.

बीमार होने के बाद ज्यादा शराब पीने लगा था गोविंद

प्रेम ठाकुर ने बताया कि लीवर की बीमारी होने की जानकारी होने के बाद करीब दो माह से गोविंद ज्यादा शराब पीने लगा था. बीमारी अंतिम स्टेज में पहुंच गई थी. अत्यधिक शराब पीने को लेकर अक्सर पति और पत्नी के बीच झगड़ा होता था.

तीन माह की गर्भवती थी रूबी

गोविंद के परिजनों ने बताया कि रूबी कुमारी तीन माह की गर्भवती थी. इसकी जानकारी हाल ही में गोविंद और रूबी ने घर वालों को दी थी. गोविंद कोई काम नहीं करता था. इस वजह से रूबी एक पार्लर में काम कर घर का खर्चा उठा रही थी.

हर कोई मर्माहत

हृदय विदारक इस घटना से हर कोई मर्माहत था. मुहल्ले के लोगों में चर्चा थी कि ऐसा प्यार नहीं देखा. पति की मौत के महज कुछ घंटे बाद ही पत्नी ने भी अपनी जान दे दी. गोविंद की मामी सुचिता देवी ने बताया कि डॉक्टर ने शराब पीने से मना किया था. अगर वह शराब नहीं पीता ताे उसकी जान बच सकती थी.

Also Read: JMM Foundation Day: धनबाद में 4 फरवरी को मनाया जाएगा झामुमो का 51वां स्थापना दिवस, CM हेंमत सोरेन होंगे शामिल
एक साल पहले रूबी व गोविंद ने किया था प्रेम विवाह

मूल रूप से बिहार के लखीसराय के रहने वाले गोविंद ठाकुर के भाई प्रेम कुमार ने बताया कि एक साल पहले दोनों का प्रेम विवाह हुआ था. गोविंद और रूबी अलग-अलग जाति के थे.

बैंक मोड़ में एक बच्चे की मां ने की खुदकुशी

बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शांति भवन यमुना अपार्टमेंट में रहने वाली ज्योति कुमारी ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा. पुलिस ने बताया कि ज्योति के पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह रिटायर टीटीई हैं. बेटी की शादी 9-10 साल पहले हुई थी. उसे एक आठ साल का बेटा है, लेकिन पति से विवाद के कारण दोनों अलग-अलग रहते थे. मामला तलाक तक पहुंच गया है. पिछले कई माह से वह डिप्रेशन में थी. आशंका है कि इसी कारण गुरुवार को नाश्ता कर वह अपने कमरे में चली गयी और पंखा में फंदा बनाकर झूल गयी.

युवक ने की आत्महत्या

बस्ताकोला. झरिया थाना क्षेत्र की बस्ताकोला सोनार बस्ती में गुरुवार को दोपहर सुमित कुमार वर्मा (22) नामक युवक ने अपने घर में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोपहर में सुमित अपने घर आया. उस वक्त घर में छोटा भाई नीतीश वर्मा मौजूद था. उसकी मां रिश्तेदार के घर कतरास गयी हुई थी. सुमित ने अपने छोटे भाई को बाहर घूमने के लिए भेज दिया. उसके बाद वह घर में पंखे के सहारे फांसी लगा ली. सुमित की जेब से पुलिस ने उसका मोबाइल व सरस्वती पूजा में किये गये खर्च का ब्योरा का एक कागज बरामद किया है. वह पूर्व में रांगाटाड़ स्थित एक दुकान में काम करता था. सुमित फांसी लगाने के लिए प्लास्टिक की रस्सी खरीद कर घर लाया था. घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चा है. पुलिस प्रेम संबंध सहित कई अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel