22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Photos : स्पेन गयी हैं तो निवेश लातीं, बंगाल को भरमाने का क्या मतलब : सुकांत

बर्दवान भाजपा जिला पार्टी कार्यालय में सुकांत मजूमदार ने मीडिया के समक्ष कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास में लगे हैं, जी-20 सम्मेलन से साफ हो गया है कि आज भारत की पूरे विश्व में धाक जमती जा रही है.

Undefined
Photos : स्पेन गयी हैं तो निवेश लातीं, बंगाल को भरमाने का क्या मतलब : सुकांत 7

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : शनिवार को भाजपा के ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत पूर्व बर्दवान पहुुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य की मुख्यमंत्री के स्पेन दौरे को लेकर तंज कसा. कहा कि वहां जाकर मुख्यमंत्री बंगाल के लिए कोई औद्योगिक निवेश लातीं, तब भी गनीमत थी. वह तो स्पेन जाकर बंगाल की जनता को भरमा रही हैं.

Undefined
Photos : स्पेन गयी हैं तो निवेश लातीं, बंगाल को भरमाने का क्या मतलब : सुकांत 8

स्पेन के किसी उद्योगपति को बंगाल में निवेश के लिए राजी करतीं, तब भी कोई बात थी. वहां से पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली के उद्योग का ऐलान कराना समझ से परे है. यदि वाकई सौरभ उद्योग लगाना चाहते हैं, तो इसकी घोषणा वह पश्चिम बंगाल या दिल्ली में भी कर सकते थे. वहां स्पेन से इसका ऐलान करने का क्या मतलब है? मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए सुकांत ने आगे कहा कि वह कभी पैर में प्लास्टर लगा कर तो कभी स्पेन में दादा यानी सौरभ को साथ ले जाकर यहां की जनता को भ्रमित कर रही हैं.

Undefined
Photos : स्पेन गयी हैं तो निवेश लातीं, बंगाल को भरमाने का क्या मतलब : सुकांत 9

दीदी व उनकी पार्टी की असलियत अब बंगाल की जनता जान चुकी है. पश्चिम बंगाल में रोजी-रोजगार का अभाव हो गया है. उद्योग-धंधे नहीं लग रहे. एक सवाल पर सुकांत ने कहा कि ‘लक्ष्मी भंडार’ के पहले से मध्य प्रदेश में ’लाडली बहन ’नामक योजना सरकार चला रही है. वहां 1250 रुपये प्रति माह हर महिला को सरकार देती है.

Undefined
Photos : स्पेन गयी हैं तो निवेश लातीं, बंगाल को भरमाने का क्या मतलब : सुकांत 10

जबकि पश्चिम बंगाल में सामान्य श्रेणी की महिलाओं को बस 500 रुपये और अन्य श्रेणी की महिलाओं को एक हजार रुपये ही मिलते हैं. इससे सुश्री बनर्जी क्या इतिहास गढ़ रही हैं. मिसाल देते हुए बालुरघाट के भाजपा सांसद ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार वहां 60 वर्ष के बुजुर्गों को 2500 रुपये का भत्ता दे रही है.

Undefined
Photos : स्पेन गयी हैं तो निवेश लातीं, बंगाल को भरमाने का क्या मतलब : सुकांत 11

विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए सुकांत ने कहा कि जिस दल में 26 अपने दल के प्रधान हों, उसका मुखिया कौन होगा, यह बड़ा प्रश्न है. जोर दिया कि देश में भाजपा का विकल्प नहीं है. मौके पर भाजपा सांसद सुरिंदर सिंह अहलूवालिया, विधायक लखन घरुई समेत बर्दवान सदर जिला पार्टी अध्यक्ष अभिजीत ता व अन्य नेतागण मौजूद थे.

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel