23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राउरकेला में गर्मी का कर्फ्यू: दोपहर में सड़कों पर छायी वीरानी, तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पहुंचने से बढ़ी तपिश

शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, आगामी 10 से 15 दिनों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने का पूर्वानुमान किया गया है.

शहर में कुछ दिनों पहले काल वैशाखी के प्रभाव से हुई बारिश ने माैसम को हल्का सर्द किया था. इसके बाद अब गर्मी की तपिश ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. तेज गर्मी से कुदरत के कर्फ्यू लागू कर देने का अहसास शुरू हो गया है. आलम यह है कि दिन के 11 बजे से धूप कड़ी होने लगती है, जिससे लोगों का घरों से निकलना दूभर हो जाता है. वहीं, दोपहर के समय शहर की सड़कें भी वीरान नजर आने लगी हैं.

वर्तमान संचार क्रांति का युग होने से प्रत्येक हाथ में नजर आने वाले मोबाइल फोन में दुनिया भर की जानकारी के साथ मौसम की जानकारी भी उपलब्ध है. इस इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस की मदद से लोग बारिश होने का पूर्वानुमान समेत अधिकतम तापमान की सूचना पर भी नजर रखते हैं. इसके अनुसार शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, आगामी 10 से 15 दिनों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने का पूर्वानुमान किया गया है.

इससे आगामी दिनों में गर्मी का प्रकोप और तेज होने की आशंका है. वहीं, वर्तमान गर्मी का प्रकोप तेज होने के बाद भी अब तक सरकारी स्तर पर किसी स्थान पर प्याऊ नहीं खोला गया है. इसका कारण यह है कि यहां पर प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को ओडिया नववर्ष अथवा महाविषुव संक्रांति मनायी जाती है. ओडिया नववर्ष पर ही यहां सरकारी स्तर पर तथा गैर सरकारी संगठनों की ओर से राहगीरों के लिए प्याऊ खोलने की व्यवस्था होती है.

Also Read: राउरकेला स्टेशन में ट्रेन के इंतजार में यात्री, कुड़मी आंदोलन के तीसरे दिन आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द

जिस कारण तेज गर्मी के कारण घर से निकलनेवाले लोगों को प्याऊ का ठंडा जल पीने के लिए 14 अप्रैल तक इंतजार करना पड़ेगा. वहीं, दूसरी ओर गर्मी का प्रकोप तेज होने से राउरकेला मुख्य मार्ग, पानपोष रोड, रिंगरोड, आमबागान रोड, कोयलनगर मुख्य मार्ग, छेंड कालोनी मुख्य मार्ग समेत अन्य प्रमुख सडकें दोपहर को वीरान नजर आने लगी हैं.

ऐसे गर्मी से बचें

  • रोजाना पर्याप्त मात्रा में ठंडा पानी पिएं

  • मूली का सेवन करें, मूली में फाइबर भरपूर है

  • दोपहर में कड़ी धूप के दौरान बाहर निकलने से बचें

  • अगर फिर भी कोई जरूरी काम या मजबूरी है, तो धूप में निकलने से पहले अपने पूरे शरीर को ढक लें

  • पूरी बाहों वाली शर्ट या टीशर्ट के साथ जूते पहनें

  • मुंह पर रूमाल या स्कार्फ बांध लें

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel