21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Summer Offer: यहां मोबाइल खरीदने पर फ्री में मिल रहा एक दर्जन नींबू, लोग नहीं कर पा रहे विश्वास

एस मोबाइल अड्डा के यश जायसवाल ने इस स्कीम के बारे में बताते हुए कहा कि इस वक्त बाजार में महंगाई बहुत है. नींबू के लिए मारामारी चल रही है, जिसकी वजह से नींबू आम लोगों के बजट से बाहर हो चला है. इसको ध्यान में रखते हुए मैंने अनोखा ऑफर निकाला, ताकि मेरे कस्टमर बढ़े.

Summer Offer: अभी तक नींबू का स्वाद लोगों को खट्टा लगता था पर अब इसके बढ़ते दामों ने भी लोगों का मन खट्टा कर दिया है. भीषण गर्मी में नींबू-पानी का सेवन अमीर-गरीब सभी करते हैं. मगर नींबू के बढ़ते दामों ने गरीब को तो छोड़िए मध्यमवर्गीय परिवार के भी किचन से नींबू को गायब कर दिया है। 10-15 रुपये में 1 या दो मिल रहे नींबू ने लोगों को बढ़ती महंगाई के बारे में सोचने पर विवश कर दिया है. ऐसे में वाराणसी के लहुराबीर क्षेत्र में नींबू भरा थैला देखकर लोगों को आश्चर्य हो रहा है.

Undefined
Summer offer: यहां मोबाइल खरीदने पर फ्री में मिल रहा एक दर्जन नींबू, लोग नहीं कर पा रहे विश्वास 3

एस मोबाइल अड्डा के यश जायसवाल ने इस स्कीम के बारे में बताते हुए कहा कि इस वक्त बाजार में महंगाई बहुत है. नींबू के लिए मारामारी चल रही है, जिसकी वजह से नींबू आम लोगों के बजट से बाहर हो चला है. इसको ध्यान में रखते हुए मैंने अनोखा ऑफर निकाला, ताकि मेरे कस्टमर बढ़े. इसलिए हम अपने ऑफर के तहत एक मोबाइल फोन खरीदने के साथ 1 दर्जन नींबू दे रहे हैं, जिसकी वजह से कस्टमर तो खुश हो ही रहे हैं. साथ ही उनके घर की महिलायें भी खुश हो रही हैं कि चलो हमें नींबू मुफ्त में मिल गया. इस ऑफर की वजह से कस्टमर की संख्या भी बढ़ी है. ये ऑफर हमने 18 अप्रैल से शुरू किया है. जिस दिन नींबू सस्ता हो गया, उसी दिन हम ये ऑफर बन्द कर देंगे.

Also Read: Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम में अब तैनात होंगे निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड, इस वजह से लिया गया फैसला

मोहम्मद कलीम ने इस ऑफर के लिए कहा कि मोबाइल खरीदने के बाद यहां से हमें 12 नींबू मिले हैं. रमजान के वक्त पर 12 नींबू मिलना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. हम इस वक्त के अपने खान- पान में नींबू को शामिल करते हैं. गर्मियों के वक्त में नींबू सभी के लिए फायदेमंद है. इस वक्त ये ऑफर आना बहुत अच्छी बात है. इतने अच्छे ऑफर की वजह से ही हमने मोबाइल यहां से खरीदा. इस महंगाई में फ्री में 1 दर्जन नींबू मिलना बहुत ही आकर्षक ऑफर है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel