27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‍BJP कार्यकर्ताओं की हत्या पर SC सख्त, बंगाल सरकार से मांगी रिपोर्ट, 20 मई को अगली सुनवाई

Bengal Election Violence Supreme Court: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जारी हिंसा को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच चुका है. मंगलवार को चुनावी रिजल्ट के बाद जारी हिंसा में दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार से जवाब तलब किया है. इसको लेकर मृत बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग भी की है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जारी हिंसा को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच चुका है. मंगलवार को चुनावी रिजल्ट के बाद जारी हिंसा में दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार से जवाब तलब किया है. इसको लेकर मृत बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग भी की है.

Also Read: तो, मुश्किल में ममता बनर्जी, निजाम पैलेस में जाने और TMC कार्यकर्ताओं के हंगामे की रिपोर्ट दिल्ली तलब
परिजनों से मांगा सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ 

दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद हिंसा से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान राज्य सरकार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. इस मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को होगी. इस याचिका में पश्चिम बंगाल की सरकार, राज्य के डीजीपी, केंद्र सरकार के अलावा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी प्रतिवादी बनाया गया है.

हिंसा को लेकर विश्वजीत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. विश्वजीत सरकार के भाई अभिजीत सरकार की हिंसा में मौत हुई थी. विश्वजीत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की मांग की है. विश्वजीत सरकार का यह भी कहना है कि हिंसा के मामलों की जांच सीबीआई से कराने पर ही सच्चाई सामने आएगी. बीजेपी के दूसरे कार्यकर्ता हरन अधिकारी के परिवार ने भी सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ की गुहार लगाकर याचिका डाली है.

Also Read: ममता बनर्जी के करीबियों की मुश्किलें जारी, CBI कोर्ट से राहत के बाद HC ने रोकी जमानत, TMC के साथ कांग्रेस
हिंसा पीड़ितों से मिल चुके हैं राज्यपाल 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद राज्य में लगातार हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. इन घटनाओं में बीजेपी कार्यकर्ताओं के मारे जाने की खबरें सामने आईं. इस हिंसा का आरोप टीएमसी समर्थकों पर लगा था. बीजेपी का आरोप था कि हिंसा में 16 पार्टी कार्यकर्ताओं की मौत हुई है. वहीं, टीएमसी का आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं की भी हत्या हुई है. हिंसा को लेकर पिछले दिनों राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी कूचबिहार जिले के कई इलाकों समेत नंदीग्राम का दौरा करके पीड़ितों से मिल चुके हैं. यहां तक कि राज्यपाल ने असम के राहत शिविरों में हिंसा के कारण रहने वालों से भी मुलाकात की थी. उन्होंने सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी सरकार पर चुनावी रिजल्ट के बाद जारी हिंसा से निपटने में फेल होने का आरोप भी लगाया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel