22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Surya Grahan 2021: इस दिन लगने वाला है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन राशिवालों पर डालेगा अशुभ असर

Surya Grahan 2021: 4 दिसंबर 2021 को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ये सूर्य ग्रहण वर्ष 2021 का आखिरी ग्रहण है. सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू हो जाएगा, जो लगभग चार घंटे बाद दोपहर 03 बजकर 07 मिनट पूरा होगा. यह ग्रहण कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत भारी साबित होगा.

साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर को लगेगा. वैसे तो आंशिक सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) है और इसका सूतक काल भी मान्‍य नहीं होगा. लेकिन यह ग्रहण कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत भारी साबित होगा. करीब चार घंटे ग्रहण के दौरान राहु और केतु की बुरी छाया पृथ्वी पर पड़ती है.

सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण 2021

4 दिसंबर 2021 को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ये सूर्य ग्रहण वर्ष 2021 का आखिरी ग्रहण है. सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू हो जाएगा, जो लगभग चार घंटे बाद दोपहर 03 बजकर 07 मिनट पूरा होगा. यह वलयाकार सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर 1.42 बजे शुरू होगा और शाम 6.41 बजे खत्म हो जाएगा.

शनिवार के दिन सूर्य ग्रहण

शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. शास्त्रों के अनुसार सूर्य देव, शनि देव के पिता है. शनि और सूर्य से जुड़ी राशियों को इस दिन विशेष सावधानी बरतनी होगी.

भारत में क्या मान्य होगा सूतक काल

4 दिसंबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. जिसके कारण भारत में सूतक काल मान्य नहीं होगा.

इन राशियों पर पड़ेगा असर

सूर्य देव सिंह राशि के स्वामी हैं. इस दौरान ये राशि वाले वाद-विवाद से दूर रहें. वाहन आदि इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतें और अधिक वाचाल होने से बचें. इस दौरान आप पर शत्रु हावी होने का प्रयास कर सकते हैं, ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है. संभव हो तो किसी को उधार देने या देने से बचें.

सूर्य ग्रहण में करें इन वस्तुओं का दान

सूर्य ग्रहण के दौरान दान का भी बड़ा महत्व है, इसलिए ग्रहण की समाप्ति पर स्नान के बाद दान की परंपरा चला आ रही है. मान्यता है कि ग्रहण के पश्चात दान करने से व्यक्ति को आरोग्य की प्राप्ति होती है. इस दौरान किया गया दान राहु, केतु और शनि के दोष का निवारण करता है. इस तरह के दान से सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. ग्रहण के पश्चात किया गया दान कई गुना फल प्रदान करता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel