27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Surya Grahan 2023, Remedies After Solar Eclipse: सूर्यग्रहण के बाद जरूर करें ये उपाय, होगा फायदा

Surya Grahan 2023, Remedies  After Solar Eclipse: सूर्यग्रहण के दौरान और बाद में किए गए उपाय काफी कारगर होते हैं. अगर सूर्य ग्रहण के ठीक बाद धन प्राप्ति के उपाए किए जाएं तो सफलता मिलती है. खास उपायों से प्राप्त होने वाले धन से घर में सम्पन्नता आती है.

Surya Grahan 2023, Remedies  After Solar Eclipse:  साल का पहला सूर्य ग्रहण आज यानी 20 अप्रैल 2023, गुरुवार को शुरू हो चुका है. ग्रहण के दौरान सूर्य और केतु का प्रभाव होने से दुर्घटनाओं की संभावना बनती है. राजनैतिक रूप से उथल-पुथल के संयोग बनते हैं.  इस बार ये सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य पर ग्रहण लगता है उस वक्त सूर्य पीड़ित हो जाते हैं. जब कोई ग्रह पीड़ित हो जाता है तो वह शुभफल प्रदान नहीं करता है.

सूर्यग्रहण के दौरान और बाद में किए गए उपाय काफी कारगर होते हैं. अगर सूर्य ग्रहण के ठीक बाद धन प्राप्ति के उपाए किए जाएं तो सफलता मिलती है. खास उपायों से प्राप्त होने वाले धन से घर में सम्पन्नता आती है.

ग्रहण के बाद करें ये काम

ग्रहण का मोक्ष यानी समय पूरा होने के बाद मकान, दुकान, प्रतिष्ठान की साफ-सफाई करें. संभव हो तो पूरे घर को नमक के पानी से धोएं. इसके बाद खुद भी स्नान कर देवी-देवताओं को स्नान कराएं. इसके बाद खाद्य पदार्थों पर गंगाजल छिड़क कर उनको शुद्ध करें.

स्नान, ध्यान और पूजा

सूर्यग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करना चाहिये. इसके बाद माता महालक्ष्मी को लाल रंग का पुष्प अर्पित करना चाहिए और फिर उनसे प्रार्थना करें कि वह आपके घर-परिवार में अपनी कृपा करें. ग्रहण के बाद आप एक कमल के फूल पर कुमकुम लगाएं और फिर उसको बहते हुए पानी में डालें. साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करें कि इस फूल के साथ आपके घर-परिवार के सभी दु:ख, परेशानी, संकट और दरिद्रता दूर हो जाये.

आटा और चावल से करें ये उपाय

इसके अलावा एक कटोरी आटा और एक कटोरी चावल लें. एक कटोरी काली उड़द की दाल और कुछ पैसे लेकर इसको अपने हाथ में लेकर ईश्वर का ध्यान करें.  कहें कि हे प्रभु ये सूर्यग्रहण हमारे और हमारे परिवार के लिए शुभ फल प्रदान करने वाला साबित हो. साथ ही प्रार्थना करें कि भगवान आप पर कृपा करें और हर दुख से दूर करें.

तुलसी पूजन

अपने परिवार सहित भगवान श्रीहरि और माता तुलसी के नामों का जाप करें उनके नामों और मंत्रों का पाठ करें. माना जाता है कि यह बहुत सरल और कारगर उपाय है. इस उपाए को करने से मां लक्ष्मी की हमेशा कृपा बनी रहती हैं.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel