23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sun Transit 2021: 16 नवंबर को सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश, इन राशियों पर होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा

Surya Rashi Parivartan November 2021: र्तमान में सूर्य ग्रह (Surya Rashi Parivartan November 2021) तुला राशि में भ्रमण कर रहे हैं और 16 नवंबर 2021 मंगलवार को दोपहर 1:20 बजे वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. कुछ राशियों पर सूर्य के इस राशि परिवर्तन का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.

सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन (Sun Transit in Scorpio 2021) होने जा रहा है. सूर्य का यह परिवर्तन मेष से लेकर मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करेगा. सूर्य के इस राशि परिवर्तन से राशियों में पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. कुछ राशियों पर सूर्य के इस राशि परिवर्तन का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. वर्तमान में सूर्य ग्रह (Surya Rashi Parivartan November 2021) तुला राशि में भ्रमण कर रहे हैं और 16 नवंबर 2021 मंगलवार को दोपहर 1:20 बजे वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य ग्रह पद, पिता, प्रतिष्ठा, मान-सम्मान आंखो तथा हड्डियों आदि के करक हैं.

वृषभ राशिफल (Vrishabh Horoscope): वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन बेहद शुभ साबित होगा. इन लोगों को नौकरी में सफलता और मान-सम्‍मान मिलेगा. घर-गाड़ी खरीद सकते हैं. आय बढ़ने के प्रबल योग हैं. कुल मिलाकर हर क्षेत्र में किस्‍मत का साथ मिलेगा.

मिथुन राशिफल (Mithun Horoscope): मिथुन राशि वालों के लिए ये गोचर लाभप्रद साबित होगा. नौकरी में अच्छी खासी तरक्की देखने को मिल सकती है. व्यापारियों को भी लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे। नया काम शुरू करने की सोच सकते हैं. परिवार वालों के साथ संबंध अच्छे साबित होंगे. यात्रा से धन लाभ होने के प्रबल आसार हैं. वाहन सुख की प्राप्त हो सकती है. धन का आगमन होता रहेगा.

मीन राशिफल (Pisces Horoscope): कार्य को पूरा करने में बाधा आ सकती है. इस दौरान धैर्य बनाए रखें. आलस आदि से दूर रहे हैं. लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा. घर के किसी सदस्य की सेहत परेशान कर सकती है. इस दौरान यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel