लाइव अपडेट
ऐसे होती है सुशांत के किरदार की एंट्री
फ़िल्म की शुरुआत के 8 मिनट बाद डांस करते सुशांत के किरदार की एंट्री हुए होती है. वह रजनीकांत के गाने की धुन पर डांस करते हुए इंट्री करते हैं.
किज्जी से होती है कहानी की शुरुआत
संजना के किरदार किज्जी के ज़रिए फ़िल्म की कहानी शुरू हुई है. जमशेदपुर में किज्जी बासु अपने माँ बाबा के साथ रहती है. एक गैस सिलिंडर हमेशा उसके पास होता है ताकि वह सांस लेती रही. खूब सारी दवाइयां खानी पड़ती है ताकि वह थाइरोइड कैंसर से लड़ सकें. वह अपनी जिंदगी से बहुत परेशान है.
'दिल बेचारा' रिलीज
सुशांत के प्रशंसकों का इंतजार खत्म हुआ और उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज हो चुकी है. फिल्म शाम 7:30 बजे डिज्नी + हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में उनके आपोजिट अभिनेत्री संजना सांघी (Sanjana Sanghi) नजर आ रही हैं. दोनों की फ्रेश केमिस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है.
इम्तियाज अली ने संजना सांघी का किया ये खास मैसेज
फिल्ममेकर इम्तियाज अली का कहना है कि वह दिल बेचारा में संजना सांघी का अभिनय देखने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने अपनी फिल्म रॉकस्टार से अभिनेत्री की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "रॉकस्टार की छोटी मैंडी अब बड़ी हो गई हैं !!! आगे बढ़ रही हैं.'
पूरा देश देखेगा दिल बेचारा
टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने एक लंबा चौड़ा नोट पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा,'सभी को होगा आज काम ख़ूब सारा. लेकिन आज पूरा इंडिया देगा एक दूसरे को सहारा. भाई सुशांत था हम सबका प्यारा , आज मिलकर देखेंगे उसकी तसवीर और दिल बेचारा और याद करेंगे कितना अच्छा था सुशांत हमारा. पता नहीं क्यों वो इस ज़िंदगी से हारा या फिर किसी ने था उसे मारा. चाहते हैं CBI लाए सामने सच सारा यही है आज की India का नारा वो baccha था बहुत प्यारा @sushantsinghrajput हमारा.
'सभी के साथ फिल्म का आनंद लें'
फॉक्स स्टार हिंदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट के जरिए #DilBechara को एक साथ देखने के लिए सभी को बुलाया.
Tweet
'आपको मिस करेंगे सुशांत'
प्रीति जिंटा ने ट्विटर पर लिखा, "ऑल द बेस्ट दिल बेचारा की पूरी टीम के लिए. आपको मिस करेंगे सुशांत. अब इस फिल्म का और इंतजार नहीं कर सकती.'
Tweet