23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sushant के असिसटेंट सबिर का खुलासा- 70 लाख वाली लग्जरी ट्रिप पर सारा अली खान भी थीं साथ

sushant singh rajput former assistant sabir claims actress sara ali khan was also part of bangkok trip bud: सुशांत सिंह राजपूत के मामले में एक के बाद एक नये खुलासे हो रहे हैं. सीबीआई सुशांत के साथ संपर्क में रहे लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग का एंगल सामने आने के बाद ईडी और नारकोटिक्स ब्यूरो भी हरकत में आ गई है. बीते दिनों सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सुशांत लड़कों के साथ महंगी ट्रिप पर गए थे.

Sushant Sara Bangkok Trip: सुशांत सिंह राजपूत के मामले में एक के बाद एक नये खुलासे हो रहे हैं. सीबीआई सुशांत के साथ संपर्क में रहे लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग का एंगल सामने आने के बाद ईडी और नारकोटिक्स ब्यूरो भी हरकत में आ गई है. बीते दिनों सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सुशांत लड़कों के साथ महंगी ट्रिप पर गए थे. अब सुशांत के असिस्टेंट रह चुके साबिर ने इस ट्रिप को लेकर नया खुलासा किया है.

रिया चक्रवर्ती ने बैंकाक यात्रा के बारे में बताया था कि, सुशांत सिंह राजपूत अपने छह दोस्तों के साथ गए थे. वह कुशाल झवेरी, सिद्धार्थ गुप्ता, अब्बास, मुश्ताक और साबिर अहमद के साथ यात्रा पर गए थे. रिया के मुताबिक, अभिनेता ने इस यात्रा पर 70 लाख रुपये खर्च किए थे.

सारा अली खान भी ट्रिप पर गई थीं

साबिर अहमद ने बैंकॉक यात्रा के बारे में इंडिया टुडे से बातचीत में खुलासा किया कि इस ट्रिप में सारा अली खान भी उनके साथ बैंकॉक गई थीं. सुशांत सिंह राजपूत के असिसटेंट रह चुके साबिर अहमद ने कहा कि यह यात्रा दिवंगत अभिनेता की पीआर टीम के लिए थी. अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ में सुशांत के साथ काम करने वाली सारा अली खान भी ट्रिप पर साथ गई थीं.

Also Read: सबसे बड़ी ‘मिस्ट्री’ से उठेगा पर्दा, रिया चक्रवर्ती समेत इनका हो सकता है पॉलीग्राफ टेस्ट

प्राइवेट जेट से गए थे ट्रिप पर

उन्होंने कहा, ‘हम सात लोग थे, सुशांत, सारा अली खान, सिद्धार्थ गुप्ता, कुशाल झवेरी, अब्बास, सुशांत के बॉडीगार्ड मुश्ताक और मैं.” साबिर अहमद ने कहा, “यह सुशांत की पीआर टीम, सारा अली खान और दो स्टाफ सदस्यों के साथ ट्रिप थी. दिसंबर 2018 में हम प्राइवेट जेट से सफर किया था.

होटल में रूके थे सारा और सुशांत

साबिर अहमद ने खुलासा किया कि बैंकॉक यात्रा के दौरान, सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान होटल में ही थे. उन्होंने कहा, “केवल पहले दिन, हम सभी समुद्र तट पर गए थे. लेकिन बाद में, सुशांत और सारा लिए होटल में ही थे, जबकि उनके दोस्त घूमते रहे थे. वह बैंकाक में एक शानदार द्वीप के पास होटल में ठहरे थे.

बीच में छोड़नी पड़ी थी ट्रिप

साबिर अहमद ने कहा, “सुनामी का पूर्वानुमान था, इसलिए उन्होंने वापस लौटने का फैसला किया था. मुझे और मुश्ताक को वहीं रूकना पड़ा था क्योंकि सीमित उड़ान के टिकट थे. हम एक महीने के लिए बैंकाक में ही रूके थे. सुशांत ने साबिर को सारे खर्चों के लिए अपना एटीएम दे दिया था. वहीं सैमुअल मिरांडा भी जरूरत के हिसाब से मुंबई से पैसे भेजते रहे थे.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel