27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुशांत सिंह राजपूत परिवार के बाद इस शख्‍स को मानते थे अपना सबसे करीबी, खुद कही थी ये बात… VIDEO

sushant singh rajput old video, ekta kapoor, pavitra rishta : सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया है. बॉलीवुड ने एक प्रतिभाशाली और प्रतिभाशाली अभिनेता को हमेशा के लिए खो दिया. अपने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो 'पवित्र रिश्ता' से अपने अभिनय करियर में एक बड़ा ब्रेक मिला था.

Sushant Singh Rajput video : सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया है. बॉलीवुड ने एक प्रतिभाशाली और प्रतिभाशाली अभिनेता को हमेशा के लिए खो दिया. अपने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो ‘पवित्र रिश्ता’ से अपने अभिनय करियर में एक बड़ा ब्रेक मिला था. उन्होंने रातोंरात इस सीरियल से प्रसिद्धि हासिल की और लोगों के दिलों में ऑनस्क्रीन नाम मानव बनकर बस गए. सुशांत सिंह राजपूत का निर्माता एकता कपूर के साथ उनका एक अद्भुत रिश्ता रहा.

अब दिवंगत अभिनेता का ए‍क वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सुशांत सिं‍ह राजपूत एकता कपूर संग अपनी बॉन्डिंग पर बात करते नजर आ रहे हैं. सुंशात ने कहा था कि अपने परिवार के बाद वह अगर किसी का सबसे ज्‍यादा करीबी मानते हैं तो वह एकता कपूर है.

View this post on Instagram

🔊🔊 Ekta ma’am hukum karengi… hum follow karenge!!! 😢😢 His love and respect for Ekta Kapoor who gave him Pavitra Rishta… his biggest telly success. RIP Sushant 🙏🙏 FOLLOW 👉 @voompla INQUIRIES 👉 @ppbakshi . #voompla #bollywood #sushantsinghrajput #ektakapoor #bollywoodstyle #bollywoodfashion #mumbaidiaries #delhidiaries #indianactress #bollywoodactress #bollywoodactresses

A post shared by Voompla (@voompla) on

उन्होंने कहा था, एकता मैम हुकूम करेंगी, हम फॉलो करेंगे.’ सुशांत के शो छोड़ने के बाद भी दोनों के बीच का संबंध बरकरार था. दोनों कई पार्टियों में एक साथ नजर आते थे. इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कईयों का कहना है कि विश्‍वास ही नहीं हो रहा है कि ये मुस्‍कुराता चेहरा अब हमारे बीच नहीं है.

Also Read: लॉकडाउन के बाद सुशांत सिंह राजपूत जल्द शुरू करना चाहते थे शूटिंग, अब पीछे छोड़ गए ये अधूरी फिल्में

एकता कपूर ने सुशांत सिंह के निधन के बाद एक भावुक पोस्‍ट में लिखा था,’ मैं बालाजी टेलीफिल्म्स की श्रद्धांजलि कुछ तस्वीरों के जरिए साझा कर रही हूं. मुझे सोचने पर विवश कर दिया कि हम जिनके बारे में सोचते हैं, क्या हम वाकई में उनके लिए मौजूद हैं. एक एक्टर के लिए विचित्र. एक जीनियस अलग यात्रा पर. पृथ्वी कैफे में बालाजी टीम को मिलने से लेकर देश के सबसे चमकीले सितारों में से एक, तुमने वह सब किया. हम तुम्‍हें याद करेंगे. तुम अपनी मां के साथ होंगे जिन्हें तुम सबसे ज्‍यादा याद करते थे.’

गौरतलब है कि, सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के अपने फ्लैट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वह 34 वर्ष के थे. पटना में जन्मे सुशांत ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, फिर कोर्स बीच में ही छोड़कर एक डांस ग्रुप में शामिल हो गए और एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम शुरू करने के बाद टेलीविजन में प्रवेश पाया और फिर टेलीविजन से प्रसिद्धि पाने के बाद आखिरकार उन्होंने सात साल पहले आई फिल्म ‘‘काई पो चे” के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. राजपूत ने फिर ‘‘एम एस धौनी: द अनटोल्ड स्टोरी” और ‘‘छिछोरे” जैसी सुपरहिट फिल्मों से सफलता के झंडे गाड़े और अपने अभिनय का लोहा मनवाया.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel