24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sushant Singh Rajput death : फोरेंसिक टीम से मिले मुंबई पुलिस के आला अधिकारी, अब सामने आई ये बात

sushant singh suicide mumbai police met forensic team : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) की असामयिक मौत के संबंध में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की जांच जारी है. पुलिस के अनुसार अगर इस केस में जरूरत पड़ी तो जो कुछ लोग बचे हैं जिनसे बयान नहीं लिया गया है.

sushant singh rajput suicide mumbai police met forensic team : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) की असामयिक मौत के संबंध में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की जांच जारी है. पुलिस के अनुसार अगर इस केस में जरूरत पड़ी तो जो कुछ लोग बचे हैं जिनसे बयान नहीं लिया गया है. उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया जा सकता है. इन लोगों को 15 से 20 दिनों में पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता है.

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को इस मामले से जुड़े आला अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम के पांचों अधिकारियों से अलग-अलग मुलाकात की है. वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि 10 से 15 दिनों में फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट, मुंबई पुलिस को सौंप दी जाएगी.

पुलिस के सूत्रों के अनुसार, फोरेंसिक टीम से मुलाकात के बाद भी इस मामले में कुछ ऐसा पता नहीं चला है जिसे कोई बड़ा खुलासा करार दिया जाए. पिछले हफ्ते ही बॉलीवुड की शीर्ष टैलेंट मैनेजर रेशमा शेट्टी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. रेशमा अभिनेता सलमान खान की भी पूर्व मैनेजर रह चुकी हैं. रेशमा से पुलिस ने 5 घंटे तक पूछताछ की थी.

वह इंडस्‍ट्री में एक बहुत ही फेमस टैलेंट मैनेजर हैं और मैट्रिक्स कंपनी (Matrix) की प्रमुख हैं. पहले वह सलमान खान के साथ काम कर रहीं थीं. वह कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट के साथ काम करती हैं और प्रमुख सेलिब्रिटी विज्ञापन सौदों के लिए जिम्मेदार हैं. पुलिस को लगता है कि रेशमा बड़े कलाकारों के काम देखती हैं, ऐसे में शायद उन्‍हें इस बात की जानकारी हो सकती है कि सुशांत को लेकर किसी तरह की घेराबंदी बॉलीवुड में की जा रही थी.

Also Read: Sushant Singh Rajput Case: सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने CBI जांच शुरू कराने के लिए नियुक्त किया वकील, कही ये बात

रेशमा ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि वह सुशांत से सिर्फ दो ही बार मिली हैं. उन्हें सुशांत की मानसिक स्थिति के बारे में कोई जानकारी थी और न ही इस बात का अंदाजा है कि इंडस्ट्री में जानबूझकर सुशांत को लेकर कोई घेराबंदी की जा रही है. रेशमा ने बताया था कि वह पिछले काफी समय से सुशांत से नहीं मिली थीं.

इन 35 लोगों से हो चुकी है पूछताछ

मुंबई पुलिस ने 35 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इससे पहले, सुशांत के पिता, उनकी तीन बहनें, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, दोस्त मुकेश छाबड़ा और महेश शेट्टी, सिद्धार्थ पिठानी- उनके दोस्त और क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर; केशव – उनके रसोइये, मो शेख, शकील हुसैन, उदय सिंह गौरी – बिजनेस मैनेजर, राधिका निहलानी- पीआर मैनेजर; कुशाल ज़वेरी – उनके पहले टीवी सीरियल निर्देशक और अब उनके मैनेजर, दोस्त रोहिणी अय्यर, संजय श्रीधर – चार्टर्ड एकाउंटेंट, दिल बेचारा सह-कलाकार संजना सांघी, यशराज फिल्म्स के दो पूर्व सदस्यों ने पुलिस को बयान दिए.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel