22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुस्मिता मिंज से बात करने वाली महिला मित्र से डीएसपी बनिता मांझी की पूछताछ, नाम बताने से किया इंकार

बिरमित्रपुर के पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की मामले की सीबीआई जांच की मांग पर हाईकोर्ट में केस दायर करने में परिवार की मदद कर रहे हैं. जॉर्ज ने कहा कि परिवार ने 4 अक्टूबर को मामला दर्ज कराया होता. इसी बीच एलिस लुगुन की मृत्यु हो गयी और 6 अक्तूबर को सुंदरगढ़ में प्रदर्शन हुआ, जहां उन्होंने भाग लिया.

सुष्मिता मिंज मौत मामले की जांच जारी रखते हुए एक महिला से पूछताछ की गयी, जो कि उनकी मित्र थीं. कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के अनुसार वह आखिरी व्यक्ति थी जिनसे सुष्मिता ने बात की थी. इस मामले में जांच अधिकारी से पूछताछ के बारे में बात करते हुए महिलाओं के खिलाफ अपराध की जांच इकाई की डीएसपी बनिता माझी ने बताया कि पूछताछ की गयी है. लेकिन उन्होंने उनकी पहचान उजागर करने से इनकार कर दिया. आखिर चर्चा किस बारे में हुई, पूछने पर जांच अधिकारी ने बताया कि सुस्मिता मिंज ने अपनी मृत्यु से पहले उससे बात की थी, क्योंकि वे अच्छी सहेली थी. इसलिए उसने उससे बात की होगी. इस बीच बिरमित्रपुर के पूर्व विधायक और आदिवासी नेता जॉर्ज तिर्की मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाई कोर्ट में केस दायर करने में परिवार की मदद कर रहे हैं. जॉर्ज ने कहा कि परिवार ने चार अक्टूबर को मामला दर्ज कराया होता लेकिन, इसी बीच एलिस लुगुन की मृत्यु हो गयी और 6 अक्तूबर को सुंदरगढ़ में प्रदर्शन हुआ, जहां उन्होंने भाग लिया. अब एक-दो दिन में हम हाईकोर्ट में केस दायर करने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने इस मामले में डीएसपी स्तर के अधिकारी द्वारा की गयी जांच को दिखावा बताया.

बाइक पेड़ से टकरायी चालक की मौत

बिरमित्रपुर के रायबोगा थाना अंतर्गत कादोबहाल-रंगियाडीपा मार्ग पर एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. इस दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, कादोबहाल पंचायत के डुकाटोली गांव का मनोज मिंज (22) बुधवार को बाइक से बिरमित्रपुर गया था. काम खत्म कर घर लौटते समय रंगियाडीपा में बाइक अनियंत्रित होने से वह सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. जिससे मौके पर ही मनोज की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने उसके परिजनों और पुलिस को सचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

396 पर पहुंची स्क्रब टाइफस पीड़ितों की संख्या

सुंदरगढ़ जिले में स्क्रब टाइफस के नये मामले चिंता का विषय बने हुए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में सात संक्रमित मिले हैं. इस अवधि में कुल 57 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें सात संक्रमित मिले. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 396 हो गयी है. जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ धरणीरंजन शतपथी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं. इलाज के लिए एक विशेष मेडिकल टीम भी तैयार है. गांव-गांव जाकर लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

Also Read: जा रहा है मानसून, ओडिशा में अक्टूबर-नवंबर में चक्रवातों की आशंका, हुई हाई लेवल मीटिंग

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel