21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते पर एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

पिंकविला से खास बातचीत में रोहमन शॉल ने कहा, "चलो उनके लिए खुश रहें ना. प्यार सुंदर है. मुझे बस इतना पता है कि अगर उसने किसी को चुना है, तो वह इसके लायक है!"

बॉलीवुड दीवा सुष्मिता सेन और आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी के रिलेशनशिप की खबरों ने उनके प्रशंसकों ने हैरान कर दिया है. ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी प्राइवेट तस्वीरें शेयर करते हुए जानकारी दी कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. यह मनोरंजन और क्रिकेट जगत के लिए एक झटके के रूप में आया जब मोदी ने अपने जीवन के इस चरण को ‘नई शुरुआत’ के रूप में वर्णित किया. अब इसपर सुष्मिता सेन के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का बयान सामने आया है.

रोहमन शॉल ने कही ये बात

साल 2022 में सुष्मिता सेन, रोहमन शॉल को डेट कर रही थी. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एकदूसरे के प्रति प्यार जताते नजर आते थे. अब सुष्मिता और ललित मोदी के रिलेशनशिप को लेकर रोहमन शॉल ने प्रतिक्रिया दी है. पिंकविला से खास बातचीत में उन्होंने कहा, “चलो उनके लिए खुश रहें ना. प्यार सुंदर है. मुझे बस इतना पता है कि अगर उसने किसी को चुना है, तो वह इसके लायक है!”

सुष्मिता सेन ने अपने भाई को किया अनफॉलो

इस बीच खबरें हैं कि सुष्मिता सेन ने अपने भाई राजीव सेन को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. उन्हें अक्सर राजीव के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा गया है लेकिन पूर्व मिस यूनिवर्स के ऐसे कदम ने एक बार फिर फैंस को हैरान कर दिया है. हालांकि वो राजीव की पत्नी चारु असोपा को फॉलो करती आ रही हैं. वहीं राजीव ने भी बहन सुष्मिता और चारु को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि वो ललित मोदी को फॉलो कर रहे हैं.

14 लोगों को फॉलो करती हैं सुष्मिता सेन

वहीं सुष्मिता सेन की बात करें तो उन्होंने अभी तक ललित मोदी के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में कोई कमेंट नहीं किया है. लेकिन उनकी तस्वीरें सबकुछ बयां कर रही है. अभिनेत्री इंस्टाग्राम पर केवल 14 लोगों को फॉलो करती हैं, और इसमें उनके भाई राजीव नहीं बल्कि उनकी पत्नी, चारु असोपा, बेटी रेनी सेन और “पार्टनर” ललित मोदी शामिल हैं.

Also Read: कौन हैं ललित मोदी जिन्हें डेट कर रही हैं सुष्मिता सेन? पहली शादी को लेकर बटोरी थी खूब सुर्खियां
ललित मोदी की पहली शादी

ललित मोदी की बात करें तो उन्होंने अक्टूबर 1991 में मीनल मोदी से शादी की थी. ललित और मीनल के दो बच्चे थे, एक बेटी, आलिया मोदी और एक बेटा, रुचिर मोदी. चारों का परिवार मुंबई में अपने आलीशान घर में रहता था. हालांकि, मीनल ने 2018 में कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद आखिरी सांस ली.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel