26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुष्मिता सेन को कोई गिफ्ट में नहीं दे सकता डायमंड, बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी नहीं,एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) फिल्मी पर्दे से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं.सुष्मिता सेन ने कुछ साल पहले खुलकर कहा था कि महिलाओं को अपने लिए डायमंड खुद खरीदना चाहिए.

पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) फिल्मी पर्दे से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. सुष्मिता सेन ने कुछ साल पहले खुलकर कहा था कि महिलाओं को अपने लिए डायमंड खुद खरीदना चाहिए. एक नए इंटरव्यू में उन्होंने अब खुलासा किया है कि वह अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को भी अपने लिए ने डायमंड खरीदने नहीं देती हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल द्वारा उपहार में दिए गए डायमंड या ज्वैलरी को अपने दिल के करीब रखती हैं, इसपर सुष्मिता सेन ने जूम टीवी से कहा, “मैं अपने दोस्तों को मुझे डायमंड गिफ्ट में देने की परमिशन नहीं देती. ऐसा नहीं होता है. मैं इसे खरीदती हूं, मुझे उन्हें गिफ्ट में देना पसंद है.” उन्होंने उस टाइम को याद किया जब अपने लिए पहली बार डायमंड खरीदा थी, वो 10 सेंट का था, जिसमें प्योर गोल्ड का बैंड था. इसकी साइज एडजस्ट की जा सकती थी. बाद में उन्होंने धीरे धीरे 22 कैरेट का भी लिया’.

उन्होंने अपने लिए हीरे खरीदने वाली महिलाओं पर अपने बयान के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा, “इसे मैं आज भी पहनती हूं. डायमंड का साइज मायने रखता है ताकि आप उस शख्स को बता सकें और देख सकें कि आप मेरे हीरे के आकार से मेल खाते हैं या मेरे दिल के आकार से मेल खाते हैं. दिल के लिहाज से थोड़ा मुश्किल होनेवाला है इसलिए प्लीज डायमंड के साइज पर काम करें और इसे बड़ा करते रहें. अपने लिए बेंचमार्क सेट करना महत्वपूर्ण है.”

गौरतलब है कि साल साल 2016 में सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि, ‘मैंने खुद को कुछ समय पहले एक गिफ्ट दिया था’. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा था, ‘या तो मेरे स्टोन के साइज को छोटा दिखाओ या फिर मेरे दिल के साइज से मैच करो’.

Also Read: पवनदीप राजन की बहन ने अरुणिता कांजीलाल के साथ दिए पोज, यूजर्स बोले भाभी को घर ले जाओ… PICS

बता दें कि जब उन्हें तसवीर में अंगूठी फ्लॉन्ट करते देखा गया था तो उनकी सगाई की खबरों ने जोर पकड़ा था. हालाँकि सुष्मिता ने अफवाहों पर करारा जवाब देते हुए लिखा था, “यह अंगूठी मुझे और आप सभी को याद दिलाने के लिए है कि मुझे अपने लिए डायमंड रखने के लिए एक आदमी की जरूरत नहीं है. मैं खुद उसकी मालिक हो सकती हूं.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel