26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sushmita Sen की बेटी Renee ने ‘असली मां’ के बारे में पूछने पर किया कुछ यूं रिएक्ट, कहा प्लीज कोई मां . . .

Sushmita Sen's daughter Renee sen say this on being asked about her 'real mother': बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की अपनी दोनों बेटिंयों रेनी और अलीषा के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस की उनकी बेटियों के साथ तसवीरें वायरल होती हैं. उनकी बड़ी बेटी, रेनी सेन ने पहले ही अभिनय की शुरुआत कर दी है और जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. हाल ही में रेनी से जब सवाल किया गया कि वह अपनी असली मां के बारें में जानना चाहती हैं? तो उनका जवाब बेहद चौॆकाने वाला रहा.

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की अपनी दोनों बेटिंयों रेनी और अलीषा के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस की उनकी बेटियों के साथ तसवीरें वायरल होती हैं. उनकी बड़ी बेटी, रेनी सेन ने पहले ही अभिनय की शुरुआत कर दी है और जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. हाल ही में रेनी से जब सवाल किया गया कि वह अपनी असली मां के बारें में जानना चाहती हैं? तो उनका जवाब बेहद चौॆकाने वाला रहा.

असली मां के बारे में सवाल पूछने पर रेनी ने दिया ये जवाब

पीपिंगमून के इंटरव्यू के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए रेनी कहती हैं, ‘आपको पता है- मेरे इंस्टाग्राम पर, मुझसे यही सवाल पूछा गया था कि तुम्हारी असली मां कौन है?’ मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि प्लीज कोई असली मां को परिभाषित कर दे कि ‘असली मां’ क्या है?’

https://www.instagram.com/p/CPLxVYarkAM/

रेनी ने कहा “देखिए, मैं समझती हूं कि लोग हमारे लाइफ में रुचि रखते हैं कि हम क्या खाते हैं. यह ठीक है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि लोगों को एक-दूसरे के प्रति अच्छी सोच रखने की भी जरूरत है. मेरा सच बहुत खुला हुआ है, लेकिन क्या होगा? अगर यह कोई और हो? हम नहीं जानते कि यह उन्हें कैसे प्रभावित करेगा. इसलिए, हां, मुझे लगता है कि हमें थोड़ा संवेदनशील होना चाहिए. मेरे लिए, यह अलग है, क्योंकि मैं उनके साथ बड़ी हुई हूं… मेरे लिए, यह कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन किसी और के लिए जो अपने जीवन को निजी रखना चाहता है, हम नहीं जानते कि आपका प्रश्न उन्हें कैसे प्रभावित कर सकता है. वह आगे कहती हैं कि इसे तब तक न पूछें जब तक कोई व्यक्ति आपको खुद न बताए.”

सुष्मिता ने पहले एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब रेनी 16 साल की हुई, तो उसने अपने बायोलॉजिकल माता-पिता का पता लगाने की कोशिश की. राजीव मसंद से बात करते हुए, सुष्मिता ने कहा था, “मैंने उससे कहा था कि हमें नहीं पता कि अदालत में उसके जैविक माता-पिता के नाम हैं या नहीं, लेकिन एक लिफाफे में जानकारी है जो 18 साल की होने के बाद ही सही है. मैं नहीं चाहती थी. उसे गलत जानकारी देने के लिए क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि वह वहां जाए और उसका दिल टूटे. मैंने उससे कहा, ‘जब भी तुम तैयार हो, मैं तुम्हें ले जाऊँगा… हमें जाना चाहिए.’ उसने मुझसे कहा, ‘लेकिन तुम क्यों चाहते हो कि मैं पता लगाऊँ?'”

सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल

सुष्मिता सेन की अपनी दोनों बेटिंयों रेनी और अलीषा के साथ लाइव वीडियोज भी करती हैं. रेने और अलीषा सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel