27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभेंदु अधिकारी के भाषण पर बंगाल विधानसभा में बवाल, ममता बनर्जी ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया

पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में ममता बनर्जी ने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता मोदी सरकार को सबक सिखायेगी. इस निरंकुश सरकार को सत्ता से बेदखल कर देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी घटिया हरकत कररही है और अमर्त्य सेन जैसी शख्सीयत को अपमानित किया.

West Bengal Budget Session: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के भाषण पर सोमवार को बवाल हो गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इससे बेहद नाराज हुईं और उन्होंने केंद्र की सरकार को निरंकुश करार दिया. साथ ही कहा कि जनता को इस सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए. उन्होंने नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को कथित तौर पर अपमानित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आड़े हाथ लिया.

पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में ममता बनर्जी ने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता मोदी सरकार को सबक सिखायेगी. इस निरंकुश सरकार को सत्ता से बेदखल कर देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी घटिया हरकत कररही है और अमर्त्य सेन जैसी शख्सीयत को अपमानित किया.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सदन में राज्यपाल के अभिभाषण की आलोचना की. स्पीकर बिमान बनर्जी ने उन्हें ऐसा करनेसे रोका. कहा कि सदन में इस तरह की बयानबाजी न करें. लेकिन, शुभेंदु अधिकारी नहीं रुके. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाने का अधिकार है. वह ऐसा करेंगे. बाद में ममता बनर्जी ने भी शुभेंदु अधिकारी के व्यवहार की आलोचना की.

Also Read: जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर बोला हमला, कहा- ओ दीदी, आपनी तो ममता, कोखोन थेके होये गेलेन निर्ममता

इससे पहले, ममता बनर्जी ने विश्वभारती जमीन विवाद पर भी भाजपा को आड़े हाथ लिया. कहा कि विश्वभारती विश्वविद्यालय का आरोप है कि अमर्त्य सेन ने उसकी जमीन हथिया रखी है. अमर्त्य सेन की 1.25 एकड़ जमीन वहां है, लेकिन उन्होंने 1.38 एकड़ भूमि पर कब्जा कररखा है. नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन विश्वभारती के इस आरोप का बार-बार खंडन करते रहे हैं.

ममता बनर्जी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर भी पलटवार किया. ममता ने कहा कि बंगाल की कानून-व्यवस्था देश के अन्य राज्यों की कानून व्यवस्था से कहीं बेहतर है. जेपी नड्डा ने रविवार को बर्दवान में ममता बनर्जी की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे. साथ ही कहा था कि बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. विकास नहीं हो रहा है.

बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमर्त्य सेन के नाम से जमीन के कागजात बनवाकर उनके घर पहुंचाया था. ममता बनर्जी ने कहा था कि बंगाल की सरकार उनके साथ है. कोई अगर नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को अपमानित करेगा, तो तृणमूल कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel