23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम के विदेश दौरे पर शुभेंदु ने किया कटाक्ष, दुबई में ऐसा कानून हैं जहां अवैध पैसे की होती है हेराफेरी

शुभेंदु अधिकारी पर पलटवार करते हुए मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि बंगाल के विकास के लिये मुख्यमंत्री विदेश दौरे पर गई है. विपक्षी दलाें की गलतफेहमी जल्द ही दूर हो जाएगी. बंगाल में व्यवसाय को बढ़ावा देना बेहद आवश्यक है.

पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विदेश दौरे को लेकर कटाक्ष किया है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि दुबई में ऐसा कानून हैं जहां अवैध पैसे की हेराफेरी होती है. ममता बनर्जी उसी पैसे को सुरक्षित करने के लिए विदेश गई है. गौरतलब है कि ममता बनर्जी के विदेश दौरे काे लेकर विपक्षी दलाें की ओर से लगातार बयानबाजी जारी है. शुभेंदु अधिकारी पर पलटवार करते हुए मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि बंगाल के विकास के लिये मुख्यमंत्री विदेश दौरे पर गई है. विपक्षी दलाें की गलतफेहमी जल्द ही दूर हो जाएगी. बंगाल में व्यवसाय को बढ़ावा देना बेहद आवश्यक है. जनता को विकास चाहिये और हम उसके लिये कार्य कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि राज्य में निवेश लाने के लिए मुख्यमंत्री 11 दिवसीय विदेश दौरे पर जा रही है. कोलकाता से दुबई होते हुए स्पेन की राजधानी मैड्रिड जाएंगी. वहां से बार्सिलोना जाएंगी. मुख्यमंत्री के प्रतिनिधिमंडल में पूर्वी बंगाल और मोहन बागान से एक-एक प्रतिनिधि शामिल हैं.

मोदी की लोकप्रियता से घबड़ा गयी ही तृणमूल : शुभेंदु

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मोदी के जनसेवामूलक कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. लोगों में बढ़ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से राज्य की तृणमूल सरकार घबरा गयी है. यही कारण है कि भाजपाकर्मियों पर हमले हो रहे हैं. भाजपा को सभा करने की आसानी से इजाजत नहीं दी जा रही है. इसका जबाब वक्त आने पर हमलोग देंगे. मोदी की लोकप्रियता से घबरा कर राज्य की लंबित पड़ी 61 परियोजनाओं के लिए ममता बनर्जी जमीन नहीं दे रही हैं. क्योंकि राज्य के कोने-कोने में अगर रेल नेटवर्क पहुंच गया, तो उनकी पोल खुल जायेगी, इसलिए वह लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर रही है, जो पुलिस अधिकारी पंचायत चुनाव में वोट लूट में शामिल रहे हैं, उन्हें लोकसभा चुनाव में काम नहीं करने दिया जायेगा, यह मांग वह लोग चुनाव में आयोग से करेंगे.

Also Read: Photos : विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले ममता ने कोलकाता एयरपोर्ट स्टॉल पर दुर्गा प्रतिमा पर की पेंटिंग
मुझ पर नजर रख रही है पुलिस : शुभेंदु

नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह उन पर नजर रख रहा है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया. वह कांथी से कोलकाता लौट रहे थे. इसी बीच कोलाघाट पार कर उनका काफिला निकल गया, लेकिन वह फिर पीछे लौटे. वाहन से उतर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिस रास्ते से वह गुजरते हैं, वहां स्पीड मीटर लगाया गया है. गोपनीय तरीके से उन पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने स्पीड मीटर व अन्य यंत्र का वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाला. उन्होंने कहा कि उनके वाहन के लिए ही गुप्त रूप से स्पीड मीटर लगाया जाता है. आज उन्होंने इसका पर्दाफाश किया है. यहां से गुजरने से पहले इसे लगाया जाता है और गुजरने के बाद हटा लिया जाता है. इसका इस्तेमाल अवैध वसूली के लिए भी किया जाता है.

Also Read: मैड्रिड में ला लीगा बॉस से मिलेंगी ममता बनर्जी, सौरभ गांगुली के साथ होंगे अन्य तीन प्रमुख
बंगाल में अर्द्ध आपातकाल जैसी स्थिति : शुभेंदु

भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पश्चिम बंगाल में अर्द्ध आपातकाल जैसी स्थिति है. जब ममता की पुलिस ने एक बांग्ला अखबार के संवाददाता (खड़गपुर) को गिरफ्तार किया, तो मैंने अपने एक्स-हैंडल पर पहले ही आवाज उठाई थी. संवाददाता ने खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड- 24 में शराब व्यापारियों के खतरे को उजागर किया था. अब पुलिस और जेल अधिकारी ममता बनर्जी के विशिष्ट निर्देशों के तहत एक कदम आगे बढ़ गये हैं और लोगों को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दे रहे हैं.

Also Read: चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी एक राजनीतिक प्रतिशोध है : ममता बनर्जी
कलम की ताकत आपके अत्याचारों से अधिक शक्तिशाली

सोमवार को मैं मेदिनीपुर केंद्रीय सुधार गृह में संवाददाता देवमाल्य बागची से मिलना चाहता था, लेकिन अधीक्षक ने अनुमति नहीं दी. शुभेंदु ने ममता बनर्जी से सवाल किया कि आप क्यों डरती हैं ? विपक्ष के नेता उस पत्रकार से मिलना चाहते हैं, जिसे आपने राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति पर प्रकाश डालने के लिए जेल में डाल दिया है. आप इस पत्रकार की कलम से बहने वाली स्याही को अस्थायी रूप से रोकने में सक्षम हो सकती हैं, लेकिन याद रखें कि सत्तावादी शासन हमेशा के लिए नहीं रहता है और कलम की ताकत आपके अत्याचारों से अधिक शक्तिशाली है.

Also Read: ममता बनर्जी ने इंद्रनील को लौटाया बाबुल का पर्यटन, मंत्रिमंडल फेरबदल में ज्योतिप्रिय व प्रदीप का कद बढ़ा

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel