26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में स्वरा भास्कर-फहद की रिसेप्शन पार्टी, सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़, पहुंची सियासी हस्तियां

बरेली में आयोजित रिसेप्शन पार्टी में काफी भीड़ थी. स्वरा भास्कर के साथ सेल्फी लेने के लिए मेहमानों में होड़ मची हुई थी. स्टेज के पास खड़े बाउंसरों ने भीड़ को संभाला. इसके बाद मेहमानों ने एक एक कर स्वरा के साथ सेल्फी ली. स्वरा भास्कर ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में क्रीम कलर का डिजाइनर लहंगा पहन रखा था.

Bareilly: फहद अहमद के साथ शादी के बाद अभिनेत्री स्वरा भास्कर पहली बार अपने ससुराल बरेली पहुंची, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. दोनों को फूल-माला पहनाकर अभिनंदन किया गया. रविवार रात बरेली एयरपोर्ट के पास एक फाइव स्टार होटल में आयोजित इस रिसेप्शन में बड़ी संख्या सियासी और प्रमुख लोग शामिल हुए. उन्होंने दोनों को नए जीवन की शुरुआत के लिए बधाई दी.

स्वरा भास्कर ने भी लोगों को धन्यवाद किया. रिस्पेशन में सपा विधायक अताउर्रमान, शहजिल इस्लाम, पूर्व मंत्री एवं सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन समेत तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई.

सेल्फी लेने की लगी होड़

बरेली में आयोजित रिसेप्शन पार्टी में काफी भीड़ थी. स्वरा भास्कर के साथ सेल्फी लेने के लिए मेहमानों में होड़ मची हुई थी. स्टेज के पास खड़े बाउंसरों ने भीड़ को संभाला. इसके बाद मेहमानों ने एक एक कर स्वरा के साथ सेल्फी ली. स्वरा भास्कर ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में क्रीम कलर का डिजाइनर लहंगा पहन रखा था. पति फहद अहमद शेरवानी पहने हुए थे. मेहमानों से मिलने के दौरान वह बेहद खुश नजर आ रहे थे.

स्वरा से चार वर्ष छोटे हैं फहद

स्वरा भास्कर से शादी करने वाले फहद अहमद मुंबई में रहते हैं. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. वह मुस्लिम समाज की बंजारा जाति से हैं. उनका साधारण परिवार है. वह सपा के महाराष्ट्र इकाई के युवजन सभा कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. स्वरा और फहद दोनों 2019 में एक प्रोटेस्ट के दौरान करीब आए थे. इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई. फिर दोस्ती शादी तक शादी तक पहुंच गई. इन दोनों ने 6 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी. स्वरा भास्कर अपने पति फहद अहमद से 4 वर्ष बढ़ी हैं. स्वरा की जन्म तिथि 9 अप्रैल, 1988 और फहाद अहमद की जन्मतिथि 2 फरवरी 1992 है.

Also Read: वाराणसी: ज्ञानवापी मामले में आज अहम दिन, सभी मामलों की सुनवाई एक साथ करने पर आएगा आदेश, जानें अब तक क्या हुआ?
दिल्ली की रहने वाली हैं स्वरा

स्वरा भास्कर मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्होंने सरदार पटेल विद्यालय से स्कूल पढ़ाई पूरी की. जेएनयू से अंग्रेजी साहित्य में बीए, समाजशास्त्र में एमए किया है. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है.

उत्तर प्रदेश के बरेली की बहेड़ी नगर पालिका निवासी सपा नेता फहद अहमद और अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कोर्ट मैरिज की है. इसके बाद दिल्ली में बड़ा कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राज्यसभा सांसद जया बच्चन समेत तमाम सियासी और फिल्मी दुनिया की प्रमुख हस्तियां पहुंची थीं.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel