22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

T20 World Cup 2022: सुपर संडे में छह टीमें आमने-सामने, भारत की नजर जीत की हैट्रिक पर

भारतीय टीम आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब मैदान पर उतरेगी, तो उसकी नजर जीत की हैट्रिक पर होगी. टीम इंडिया का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में अबतक शानदार रहा है. पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराने के बाद दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 56 रन से हराया था.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज सुपर संडे को 6 टीमें आमने-सामने होंगी. जिसमें पहला मुकाबला बांग्लादेश और जिंबाब्वे के बीच ब्रिस्बेन में हो रहा है. दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच पर्थ में खेला जाएगा. जबकि तीसरा मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ में ही खेला जाएगा.

जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा भारत

भारतीय टीम आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब मैदान पर उतरेगी, तो उसकी नजर जीत की हैट्रिक पर होगी. टीम इंडिया का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में अबतक शानदार रहा है. पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराने के बाद दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 56 रन से हराया था. लेकिन तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को मजबूत टीम दक्षिण अफ्रीका सामना करना है. पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच पर कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्किया जैसे तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय टीम को कड़ी परीक्षा देनी होगी. रबाडा 145 किमी की रफ्तार से गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं जबकि नोर्किया 150 किमी की रफ्तार से गेंद कराते हैं. ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों का सामना करने के लिए पावरप्ले के ओवरों में हाथ और आंख का तालमेल महत्वपूर्ण होगा.

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2022: पाकिस्तान अब भी सेमीफाइनल के लिए कर सकता है क्वालीफाई, जानें कैसे?

टी20 वर्ल्ड कप में वापसी करने मैदान पर उतरेगी पाकिस्तानी टीम

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन अबतक बेहद खराब रहा है. पहले दो मुकाबले हारकर पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से पस्त हो चुकी है. पहले मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से हराया, तो दूसरे मुकाबले में जिंबाब्वे जैसी कमजोर टीम के हाथों उसे 1 रन की शर्मनाक हार मिली. पाकिस्तान को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि नीदरलैंड के खिलाफ उसे पहली जीत नसीब हो जाएगी और प्वाइंट टेबल में खाता भी खुल जाएगा. फिलहाल प्वाइंट टेबल में पाकिस्तान की टीम अपने ग्रुप में 5वें स्थान पर है और केवल नीदरलैंड से आगे है. ग्रुप दो में टीम इंडिया 4 अंकों के साथ टॉप पर है.

बांग्लादेश और जिंबाब्वे के बीच रोमांचक मुकाबला

बांग्लादेश और जिंबाब्वे के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है. दोनों टीमें ब्रिस्बेन के मैदान में आमने-सामने हैं. टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. प्वाइंट टेबल में जिंबाब्वे की टीम बांग्लादेश से आगे है. दो मैचों में एक जीत और टाई के बाद 3 अंक लेकर जिंबाब्वे की टीम तीसरे स्थान पर है, जबकि बांग्लादेश की टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार के बाद 2 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गयी है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel