22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘तड़प’ फेम अहान शेट्टी और तारा सुतारिया का 24 नवंबर को काशी आगमन, फिल्म का करेंगे प्रमोशन

'तड़प' फेम अहान शेट्टी और तारा सुतारिया 24 नवंबर यानी कल वाराणसी आएंगे. यहां वे अपनी फिल्म का प्रमोशन करेंगे, जो तीन दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Varanasi News: अहान शेट्टी और तारा सुतारिया अभिनीत फिल्म ‘तड़प’ के रिलीज के पहले फ़िल्म के स्टार कास्ट अहान शेट्टी और तारा सुतारिया बुधवार को वाराणसी शहर में फ़िल्म के प्रमोशन के लिए आएंगे. फिल्म के रिलीज के पहले ही दर्शकों को गाने काफी पसन्द आ रहे हैं. फिल्म की मुख्य जोड़ी अहान शेट्टी और तारा सुतारिया फिल्म के प्रमोशन के साथ साथ गंगा आरती में शामिल होकर अपनी फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना भी करेंगे.

फ़िल्म ‘तड़प’ की स्टार कास्ट अहान शेट्टी और तारा सुतारिया वाराणसी में फ़िल्म प्रमोशन के लिए आ रहे हैं. यहां दर्शन पूजन करने के साथ ही फिल्म के सफलता के लिए भी प्रार्थना करेंगे. फिल्म के गानों को लेकर दर्शकों में पहले से ही रुझान बढ़ा हुआ है. ऐसे में फिल्म के स्टार कॉस्ट को अपने बीच में पाकर वाराणसी की जनता काफी खुश होने वाली है.

Also Read: Varanasi News: 1500 साल बाद पीएम मोदी ने बदली काशी की तस्वीर, वाराणसी में बोलीं उमा भारती

फिल्म ‘तड़प’ के बारे में कहा जा रहा है कि यह केवल एक औसत रोमांस फिल्म नहीं है बल्कि एक संपूर्ण पैकेज है जो दर्शकों को अंत तक जोड़े रखेगी. प्रीतम की कुछ दमदार ट्यून्स के साथ, इसने फिल्म की रिलीज के प्रति लोगों को अधिक जिज्ञासु कर दिया है. फिल्म से रिलीज़ की जा रही हर यूनिट्स को बेहद पसंद किया जा रहा है और फ़िल्म के गानों ने दर्शकों की प्ले लिस्ट में एक खास जगह बना ली है.

Also Read: Dev Deepawali 2021: काशी में शिव के साथ देवी-देवताओं की दीपावली, ऐतिहासिक पंचगंगा घाट पर अलौकिक नजारा

अहान शेट्टी और तारा सुतारिया अभिनीत, फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और सह-निर्मित, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, रजत अरोड़ा द्वारा लिखित व मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की फिल्म ‘तड़प’ 3 दिसंबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी)

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel