23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगराः तांत्रिक ने व्यापारी से ठगे लाखों रुपए, वापस मांगने पर बताया माफिया अतीक का रिश्तेदार,थाने पहुंचा पीड़ित

आगराः व्यापारी गौरव सारस्वत ने बताया कि जब मैंने तारीख से व्यापार को चलाने का उपाय पूछा तो उसने तंत्र मंत्र करना शुरू कर दिया और धूपबत्ती जलाकर बैठने के लिए बोलने लगा. उन्होंने तारीख के कहे अनुसार काम किए. इस दौरान उससे कई बार रुपए भी लिए.

यूपीः आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र में एक तांत्रिक ने तंत्र मंत्र के नाम पर कॉस्मेटिक व्यापारी से करीब साढ़े चार लाख रुपए ठग लिए. जब व्यापारी ने अपनी रकम वापस मांगी चाहिए तो वह अपने आप को माफिया अतीक अहमद का रिश्तेदार बताने लगा और व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी. जिससे व्यापारी और उसका परिवार भयभीत हो गया और उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार थाना शाहगंज क्षेत्र के रूई की मंडी के रहने वाले गौरव सारस्वत ने ताजगंज के कटरा रेशम के रहने वाले तारीख जाफरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. व्यापारी का आरोप है कि 9 महीने पहले तारीख जाफरी दुकान पर कुछ सामान खरीदने आया था. सामान खरीदने के बाद वह व्यापार के बारे में जानकारी देने लगा तो उन्होंने काम धंधा नहीं चलने की बात तारीख जाफरी से कही. जिस पर जाफरी ने तंत्र मंत्र से व्यापार में आने वाली बाधा को खत्म करने और व्यापार को तेजी से चलाने का उपाय बताया. और कहा कि मैं इसे तंत्र मंत्र की विधि से दूर कर दूंगा. आपकी दुकान को किसी के द्वारा बांध दिया गया है. जिसकी वजह से व्यापार ठप पड़ा हुआ है.

व्यापारी गौरव सारस्वत ने बताया कि जब मैंने तारीख से व्यापार को चलाने का उपाय पूछा तो उसने तंत्र मंत्र करना शुरू कर दिया और धूपबत्ती जलाकर बैठने के लिए बोलने लगा. उन्होंने तारीख के कहे अनुसार काम किए. उन्होंने बताया कि तारीख कभी उन्हें यमुना किनारे बुलाता तो कभी किसी धर्म स्थल पर बुलाकर तंत्र मंत्र की किया करता था और इस दौरान उससे कई बार रुपए भी लिए.

तांत्रिक ने व्यापारी से ठगे लाखों रुपए

गौरव ने बताया कि जब तारीख को उनके बच्चों की बीमारी के बारे में पता चला तो उसने कहा कि मैं उनका इलाज कर दूंगा जिससे वह बिल्कुल सही हो जाएंगे. ऐसे में तारीख हर महीने पानी की 2 बोतल घर पर दे जाता था. जिन्हें खुद और बच्चों को पिलाने के लिए कहता था और इन दोनों पानी की बोतल के लिए वह 22000 रुपए लेता था. व्यापारी को लंबे समय तक कोई भी असर अपने व्यापार और बच्चों की बीमारी में नहीं दिखा तो उसे अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ, लेकिन तब तक तांत्रिक व्यापारी से करीब साढ़े चार लाख रुपए ले चुका था.

Also Read: आगरा में दर्दनाक हादसा, ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नहर में पलटी, एक की मौत, 6 लोग घायल
व्यापारी ने सुरक्षा की लगाई गुहार

व्यापारी ने बताया कि जब उन्होंने तारीख जाफर से अपनी रकम वापस देने के लिए कहा तो वह उन्हें धमकी देने लगा और कहने लगा कि मैं माफिया डॉन अतीक अहमद का रिश्तेदार हूं .तुम्हें कटवा दूंगा और किसी को पता भी नहीं चलेगा. जिसकी वजह से परिवार दहशत में आ गया. व्यापारी ने अब पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं इस मामले में थाना शाहगंज प्रभारी का कहना है कि व्यापारी की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel