23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़: शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर BJP MP के कार्यालय पर किया प्रदर्शन, जानें क्या बोलें सांसद

अलीगढ़ में पुरानी पेंशन व्यवस्था की मांग को लेकर सरकारी शिक्षकों ने भाजपा सांसद सतीश गौतम के कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण को खत्म किए जाने की मांग की है.

Aligarh : अलीगढ़ में पुरानी पेंशन व्यवस्था की मांग को लेकर सरकारी शिक्षकों ने भाजपा सांसद सतीश गौतम के कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण को खत्म किए जाने की मांग की है. अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 15 लाख और देशभर में करीब एक करोड़ शिक्षक को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर शोषणकारी एनपीएस लागू की गई है. जो शिक्षकों के हित में नहीं है. न हीं सरकारी कर्मचारियों के हित में है.

उन्होंने कहा कि एनपीएस के दुष्परिणाम आने लगे हैं. एनपीएस के तहत सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को किसी को 1200, 1800 और 4000 तक की धनराशि पेंशन के रूप में प्राप्त हो रही है. जिससे उन्हें अपना जीवन यापन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतने कम पैसों में वह अपने स्वास्थ्य का ख्याल कैसे रखें. परिवार की जिम्मेदारियों को कैसे निभाएं. जबकि जीवन का अपना अमूल्य समय देश और सरकार को समर्पित किया.

शिक्षकों ने कार्यालय का घेराव कर की नारेबाजी

इस दौरान शिक्षकों ने सांसद सतीश गौतम के कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष रामध्यान यादव ने कहा कि जिस तरह सांसद, विधायकों को पुरानी पेंशन दी जाती है. उसी तरीके से हर शिक्षक और सरकारी कर्मचारियों की पेंशन लागू की जाएं. जिससे उनका भविष्य अंधकार में जाने से बचाया जा सकें. देश में समान नागरिक संहिता की बात की जाती है, उसी तरह से पुरानी पेंशन को भी लागू होना चाहिए. हालांकि इस मौके पर भाजपा सांसद ने भरोसा दिया कि आपकी बात संसद में उठाएंगे और प्रधानमंत्री के समक्ष रखूंगा.

रामलीला मैदान में लाखों शिक्षक जुटेंगे- राम ध्यान यादव

राम ध्यान यादव ने कहा कि अगर हमारी बातों पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो एक अक्टूबर को नई दिल्ली में रामलीला मैदान में देश के कोने कोने से लाखों शिक्षक, कर्मचारी जुटेंगे और आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर इस देश में पुरानी पेंशन व्यवस्था नहीं लागू होती है. तो एक ही मुद्दा चलेगा वोट फॉर ओपीएस, जो पुरानी पेंशन की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा.

रामध्यान यादव ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार पुरानी पेंशन योजना को लागू नहीं करती तो हम सब राहुल गांधी का साथ देंगे, क्योंकि राहुल गांधी ने पुरानी पेंशन की बात हर मंच से उठाई है. राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, पंजाब में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है. इसलिए राहुल गांधी की बात पर विश्वास करेंगे. अटेवा के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ भूरी सिंह ने कहा कि इस समय हमारे मुझे को गंभीरता से लिया जाएं, नहीं तो एक अक्टूबर को दिल्ली में संसद का घेराव करेंगे.

प्रधानमंत्री के सामने रखूंगा बात- सांसद

सांसद सतीश गौतम ने कहा कि पुरानी पेंशन को लेकर प्रधानमंत्री के सामने बात रखूंगा. उन्होंने कहा कि भाजपा आर्मी वालों की वन रैंक वन पेंशन को दिया है. वही पुरानी पेंशन को संज्ञान में भी लिया है. भारत में हर इंसान को अपनी बात रखने का अधिकार है. 2024 से पहले पेंशन योजना लागू होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो जनता की आवाज है. उस आवाज को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे.

उन्होंने कहा कि मुझे मौका मिलेगा तो पुरानी पेंशन को संसद में उठाएंगे, लेकिन इस समय कांग्रेस और विपक्ष द्वारा संसद का सत्र नहीं चलने दिया जा रहा है. जोकि किसानों, गरीबों के टैक्स से देश चलता है. लेकिन कांग्रेस और उनके गठबंधन द्वारा हमेशा लोकसभा का विरोध कर संसद नहीं चलने दिया जा रहा है. अगर मुझे समय मिलेगा तो पुरानी पेंशन बहाली की बात रखूंगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel