24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैफिक पुलिस में होने का रौब दिखा रहा था सिपाही, पुलिस ने काली फिल्म चढ़ी बिना नंबर की कार कर दी सीज

The constable was showing pride of being in the traffic police, the police seized the car without a black film

आगरा. ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को यातायात के नियमों का पालन न करना भारी पड़ गया. रंगबाज सिपाही की गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस ने सीज कर दिया. सिपाही अपनी ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो को बिना किसी नंबर के चला रहा था. सीसा पर ब्लैक फिल्म चढ़ा रखी थी. नंबर की जगह पुलिस लिख रखा था. उसकी कार का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो ट्रैफिक पुलिस को भी ट्वीट कर दिया.

गाड़ी पर लिख रखा था पुलिस

दीपक कुमार नाम का सिपाही ट्रैफिक पुलिस में तैनात है. वीडियो में वह खुद ही यातायात नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहा थे. दीपक कुमार अपनी ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो लेकर एमजी रोड से गुजर रहे थे. इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उसकी गाड़ी को साईं की तकिया चौराहे पर रोक लिया. पुलिस ने जब पूछताछ की तो सिपाही ट्रैफिक पुलिस में होने का रौब झाड़ने लगा, लेकिन उसकी एक न चली. ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने उसकी गाड़ी के सीसों पर चढ़ी हुई ब्लैक फिल्म को उतार दिया. गाड़ी के नंबर प्लेट पर नंबर ना होने के चलते स्कॉर्पियो को सीज भी कर दिया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel