23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kanpur News: शहर में आज से दिवाली की रात तक बदला रहेगा यातायात व्यवस्था, जानें रूट प्लान

कानपुर में धनतेरस व दिवाली पर बिरहाना रोड व अन्य बाजारों पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर शहर का यातायात बदला रहेगा. व्यवस्था 10 नवंबर की दोपहर 1 बजे से 12 नवंबर की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी.

धनतेरस और दिवाली त्योहार को देखते हुए यातायात विभाग ने शहर में ट्रैफिक का डायवर्जन प्लान तैयार किया है. धनतेरस व दिवाली पर बिरहाना रोड व अन्य बाजारों पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर शहर का यातायात बदला रहेगा. व्यवस्था 10 नवंबर की दोपहर 1 बजे से 12 नवंबर की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी.

यहां रहेगा डायवर्जन

● चेतना चौराहा से वाहन बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन एमजी कॉलेज और सरसैया घाट से जाएंगे.

● कोतवाली चौराहा से वाहन मूलगंज की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन उर्सला हॉस्पिटल के सामने व क्रिस्टल पार्किंग में पार्क होंगे.

● पुलिस चौकी सिरकी मोहाल से वाहन बिरहाना रोड नहीं जा सकेंगे.वाहन दाएं मुड़कर एक्सप्रेस रोड से नरौना चौराहा होकर जाएंगे.

● रामबाग चौराहा से पी रोड पर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे.ऐसे वाहन रामबाग चौराहा से दाएं मुड़कर ब्रह्मनगर चौराहा से जाएंगे.

● जरीब चौकी चौराहा सीसामऊ से कोई भी वाहन पीरोड की तरफ नहीं जा सकेगा. यह टेनरी चौराहा से होकर जाएंगे.

● कल्याणपुर क्रॉसिंग से कोई भी वाहन पनकी तरफ नहीं जाएगा. यह गोवा गार्डन बाएं तरफ मुड़कर जाएंगे.

● सीएनजी पेट्रोल पम्प से वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की तरफ नहीं जाएगा.यह पम्प से दाएं मुड़कर बगिया क्रॉसिंग से जाएंगे.

● पनकी नहर से कोई भी बड़े वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की तरफ नहीं जाएंगे.

● चावला चौराहा से कोई भी चार पहिया वाहन गोविन्द नगर की तरफ नहीं जाएगा.

● मलिक पेट्रोल पम्प सीटीआई तिराहा के पास वाहन गोविन्द नगर तरफ नहीं जाएगा.

● भोला डेयरी से कोई भी वाहन गोविंद नगर की तरफ नहीं जाएगा.

Also Read: QS Asia Rankings 2024: आईआईटी कानपुर का दमदार प्रदर्शन, देश में लगातार तीसरे वर्ष छठवें स्थान पर काबिज
यहां वाहन खड़ा करके करें खरीदारी

●अंडर ग्राउंड पार्किंग फूलबाग में

●मल्टीस्टोरी पार्किंग पनचक्की

●एलआईसी बिल्डिंग पार्किंग

●क्रिस्टल पार्किंग कारसेट चौराहा (परेड)

●न्यू बसंत टॉकीज के पीछे सेन्ट्रल पार्क

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel