
Famous Tourist Places of November: नवंबर का महीना इस साल बहुत ही ज्यादा खास है. क्योंकि इस महीने में दिवाली को लेकर हर कोई एक्साइटेड हैं. कई लोग दिवाली की छुट्टियों में बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं. चलिए जानते हैं नवंबर महीने में भारत में घूमने के लिए बेस्ट जगहों के बारे में.

गोवा
गोवा एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. गोवा अपने सुंदर समुंदर किनारे, गोल्डन सैंड बीचेस, पर्याप्त ग्रीनरी और आनंदमयी नाइटलाइफ के लिए प्रसिद्ध है. बता दें कि गोवा के समुंदर किनारे पर्यटकों के बीच बहुत ही लोकप्रिय हैं. यहाँ अनगिनाका और कैलंगूटी जैसे प्रमुख बीचेस हैं, जो विदेशी पर्यटकों के बीच काफी फेमस है. इसके अलावा यहां कुछ ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल हैं.

सिक्किम
नवंबर महीने में घूमने के लिए बेस्ट जगह सिक्किम है. यह जगह अपने प्राकृतिक सौंदर्य, वन्यजीव, पर्वतीय और बौद्ध धर्म के प्रमुख स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. सिक्किम को “इंडिया का स्वर्ग” कहा जाता है. यहाँ पर शिवपुरी, यूक्सोम, पेमेंग्टसी और नॉर्थ सिक्किम जैसे स्थल हैं, जो प्राकृतिक खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध हैं.

तमिलनाडु
इस साल नवंबर में अगर आप घूमने के लिए भारत में बेस्ट जगह खोज रहे हैं तो बता दें तमिलनाडु सबसे खूबसूरत और शानदार है. तमिलनाडु दक्षिण भारतीय राज्य है, यह भारत की सबसे पॉपुलर और संवितान हिंदी राज्यों में से एक है. इसका इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य दुनिया भर के पर्यटकों के बीच में मशहूर है.

शिमला
नवंबर में घूमने के लिए शिमला बेस्ट जगह है. अगर आप शिमला आ रहे हैं तो अर्की किला, कुल्लू, नालदेहरा, शिमला राज्य संग्रहालय, मनाली, क्राइस्ट चर्च, कुफरी, समर हिल्स और जाखू हिल सैर करने जरूर जाएं.

नैनीताल
नवंबर से जनवरी तक नैनीताल घूमने का सबसे अच्छा समय है. इस समय यहां पर बर्फबारी होती है. नैनीताल में सैर करने के लिए नैनी झील, मॉल रोड, नैना देवी मंदिर, इको गुफा पार्क, स्नो व्यू पॉइंट, नैनीताल चिड़ियाघर, राजभवन और नैना चोटी है.
Also Read: Varanasi: काशी में इन जगहों पर घूमना मना है, रात होते ही सुनाई देती हैं सिसकियां!