टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पटानी (Disha Patani) शनिवार मालदीव वेकेशन से लौटे हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही दोनों को एक साथ क्लिक किया गया. लेकिन इस बात से सभी वाकिफ हैं कि टाइगर श्रॉफ फिटनेस फ्रीक है और अब वेकेशन इंज्वॉय करने के बाद वो पावर-पैक वर्कआउट के लिए आज रविवार होने के बावजूद जिम पहुंचे. उन्होंने अपना एक दमदार वीडियो भी शेयर किया है और फैंस उनके दीवाने हो गये हैं.
उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जहां हम उन्हें फ्लाइंग किक करते हुए और ऊंचाई पर लगे एक प्रोप को गिराते हुए देखा जा सकता हैं. अभिनेता ने टी-शर्ट के साथ ढीली ट्रैक पैंट पहनी थी. टाइगर अक्सर अपने वर्कआउट सेशन के वीडियोज शेयर करते रहते हैं. उनके इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.
अपने वेकेशन के दौरान टाइगर और दिशा दोनों ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कीं. पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने एकदूसरे को अपना अच्छा दोस्त आया है. टाइगर ने अपने प्रशंसकों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए लिखा था, “आप और आपके परिवार पर हमेशा रोशनी बनी रहे. नया साल मुबारक हो #2022.” एक्ट्रेस ने बिकिनी में भी अपनी तसवीरें शेयर की थी और अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट करती दिखीं थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर आखिरी बार श्रद्धा कपूर के साथ ‘बागी 3’ में नजर आए थे. वह अगली बार तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन के साथ ‘हीरोपंती 2’ में दिखाई देंगे. वेकेशन पर जाने से पहले उन्होंने हाल ही में कृति सेनन के साथ ‘गणपत: पार्ट 1’ की शूटिंग पूरी की थी. इसी बीच दिशा आखिरी बार सलमान खान के साथ ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में नजर आई थीं.दिशा, एकता कपूर की ‘केटीना’ और मोहित सूरी की ‘एक विलेन 2’ में नजर आएंगी.