23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाइगर श्रॉफ ने शर्टलेस होकर माइनस 1 डिग्री में किया वर्कआउट, वीडियो देख दिशा पाटनी ने किया ऐसा कमेंट

टाइगर श्रॉफ अपने वर्कआउट वीडियो से अपने प्रशंसकों को हैरान करने से कभी नहीं चूकते. इस बार 'वॉर' एक्टर ने -1 डिग्री पर शर्टलेस दौड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपने वर्कआउट वीडियो से अपने प्रशंसकों को हैरान करने से कभी नहीं चूकते. इस बार ‘वॉर’ एक्टर ने -1 डिग्री पर शर्टलेस दौड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. टाइगर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे दिन की शुरुआत करने के लिए कुछ नेचर क्रायोथेरेपी.-1 डिग्री.

टाइगर श्रॉफ को एक पार्क में पीले रंग के शॉर्ट्स में दौड़ते हुए देखा जा सकता है. उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी ने “लोल” लिखकर कमेंट शेयर किया. रकुल प्रीत सिंह ने पोस्ट पर कमेंट किया, “वाह! इस ठंड में कैसे?” अभिनेता राहुल देव ने कमेंट किया, “शानदार”. जबकि एली अवराम ने लिखा, “ठीक है अगला लेवल.” एक फैन ने लिखा, “बाप रे -1°C हैट्स ऑफ टाइगर भाई.” एक और यूजर ने कहा, “दिखावा दिखाने की जरूरत नहीं है…मुझे पता है कि तुम हॉट हो.”

पिछले महीने भी टाइगर ने बर्फबारी में शर्टलेस पोज देते हुए अपनी एक तसवीर शेयर की थी. उन्हें निर्माता जैकी भगनानी के साथ देखा गया था. उन्होंने आइस स्केटिंग करते हुउ एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन दिया था, ”बर्फ पर पहली बार मेरे लिए बुरा नहीं है.”

टाइगर फिलहाल यूके में हैं जहां वह अपनी अगली फिल्म गणपथ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में कृति सैनन भी हैं जो नवंबर में उनके हिस्से की शूटिंग के लिए उनके साथ शामिल हुई थीं. गौरतलब है कि, टाइगर ने हीरोपंती 2 की शूटिंग भी पूरी कर ली है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया भी हैं.

Also Read: अनन्या पांडे ने ग्लैमरस तसवीर शेयर कर फैंस से किया ये वादा, बोलीं- ये बोरिंग नहीं होगा…

गौरतलब है कि टाइगर श्रॉफ अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सबको दीवाना बना चुके हैं. साथ ही टाइगर एक से बढ़कर एक स्टंट करते रहते है, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है. बता दें कि दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप को लेकर अकसर चर्चा होती रहती हैं. हाल ही में टाइगर और दिशा वेकेशन एंजॉय करने के लिए मालदीव गए हुए थे, लेकिन दोनों ने साथ में कोई तस्वीर शेयर नहीं की थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel