28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत चुनाव में तृणमूल की भारी जीत, 35 हजार से अधिक ग्राम पंचायत की सीटों पर किया कब्जा

श्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग (एसइसी) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 9,719 सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है और 151 सीट पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस हिंसा प्रभावित पंचायत चुनाव में बुधवार को भारी जीत हासिल करने की ओर अग्रसर है. राज्य चुनाव आयोग द्वारा अब तक घोषित परिणामों में उसे अजेय बढ़त मिल गयी है. एसइसी की ओर से बुधवार शाम साढ़े चार बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, तृणमूल ने 34,901 ग्राम पंचायत सीट जीत ली हैं. साथ ही उसके उम्मीदवार 613 सीटों पर आगे हैं. ग्राम पंचायत की कुल 63,229 सीट के लिए चुनाव हुए हैं.

भाजपा ने 9719 सीटों पर जीत दर्ज की

पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग (एसइसी) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 9,719 सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है और 151 सीट पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने 2,938 सीट पर जीत दर्ज की है और 67 सीट पर आगे है. कांग्रेस ने 2,542 ग्राम पंचायत सीट पर जीत दर्ज की तथा 66 अन्य पर आगे है.

तृणमूल कांग्रेस ने पंचायत समिति की 6430 सीटें जीतीं

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पंचायत समिति की 6,430 सीट अपने नाम कर ली है, जबकि 193 सीटो‍ं पर उसके प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त बनाये हुए हैं.भाजपा ने 982 सीटें जीत ली हैं तथा 53 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने 176 सीटें जीतीं हैं और 14 अन्य सीटों पर उसके प्रत्याशियों को बढ़त हासिल हो चुकी है.

कांग्रेस ने ग्राम पंचायत की 266 सीटें जीतीं

कांग्रेस ने 266 सीट अपने नाम की और छह पर उसके उम्मीदवार आगे हैं. पंचायत समिति की कुल 9,728 सीट के लिए चुनाव हुए थे. तृणमूल कांग्रेस ने जिला परिषद की कुल 928 सीट में से 674 अपने नाम कर ली है और अन्य 149 सीट पर वह आगे है. भाजपा ने 21 सीट जीती और पांच सीट पर आगे है. माकपा ने दो सीट जीती, जबकि कांग्रेस ने छह सीट अपने नाम की और पांच पर उसके उम्मीदवार आगे हैं.

किस पार्टी को कितने वोट मिले
पार्टीकितने वोट मिलेमत फीसदी
AAP10
AB4870
AIFB959020.23
AIMIM2870
AITC2094238051.14
AJSU63200.02
BGPM1806310.44
BJP936754022.88
BSP14150
CPI554480.14
CPI(M)514144612.56
CPI(ML)LIB95010.02
INC26277156.42
IND19816734.84
IUC970
IUML6740
JAP4440
JD(U)330
JDP19180
JMM52130.01
KPP36370.01
NCP5930
OTHERS214320.05
PDS3470
RSMP3112700.76
RSP1147230.28
SDPI71500.02
SUCI(communist)645260.16
WPI44550.01
Total40947258
पंचायत समिति का जिलावार रिजल्ट यहां देखें
Undefined
पंचायत चुनाव में तृणमूल की भारी जीत, 35 हजार से अधिक ग्राम पंचायत की सीटों पर किया कब्जा 5
ग्राम पंचायत का जिलावार चुनाव परिणाम यहां देखें
Undefined
पंचायत चुनाव में तृणमूल की भारी जीत, 35 हजार से अधिक ग्राम पंचायत की सीटों पर किया कब्जा 6
जिला परिषद के चुनाव परिणाम यहां देखें
Undefined
पंचायत चुनाव में तृणमूल की भारी जीत, 35 हजार से अधिक ग्राम पंचायत की सीटों पर किया कब्जा 7
Also Read: ममता बनर्जी सरकार पर हाइकोर्ट की तल्ख टिप्पणी- लोगों को सुरक्षा देने में राज्य फेल, चुनाव परिणाम पर कही ये बात
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel