21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल चुनाव से पहले तृणमूल ने जारी किया नया स्लोगन, सुब्रत बोले- वे तलाश रहे चेहरा, हमारे पास है ममता

TMC New Slogan, Bengal Chunav 2021: तृणमूल कांग्रेस के सीनियर लीडर और पंचायतीराज मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि विरोधी दल के लोग मुख्यमंत्री के लिए एक चेहरा की तलाश कर रहे हैं, जबकि हमारे पास आजमाया हुआ चेहरा है- ममता बनर्जी. इससे पहले तृणमूल का स्लोगन ‘बांग्लार गर्व ममता’ यानी बंगाल का गौरव हैं ममता बनर्जी को लांच किया गया.

तृणमूल कांग्रेस के सीनियर लीडर और पंचायतीराज मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि विरोधी दल के लोग मुख्यमंत्री के लिए एक चेहरा की तलाश कर रहे हैं, जबकि हमारे पास आजमाया हुआ चेहरा है- ममता बनर्जी. इससे पहले तृणमूल का स्लोगन ‘बांग्लार गर्व ममता’ यानी बंगाल का गौरव हैं ममता बनर्जी.

‘दीदी के बोलो’ और ‘बांग्लार गर्व ममता’ के बाद अब नया स्लोगन आया है ‘बांग्ला निजेर मेये केई चाय’. शनिवार दोपहर को तृणमूल भवन में इस स्लोगन को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में लांच किया गया. बड़े से बैनर पर ममता बनर्जी की बड़ी-सी तस्वीर है और उस पर लिखा है- ‘बांग्ला निजेर मेये केई चाय’.

Also Read: अमित शाह की यात्रा से पहले ममता बनर्जी को हाइकोर्ट का झटका, ‘भाजपा कार्यकर्ता’ के शव का अंत्यपरीक्षण फिर से कराने का आदेश

स्लोगन लांचिंग कार्यक्रम के लिए तृणमूल भवन को सजाया गया था. बंगाल के महापुरुषों की तस्वीरों से पटे इस भवन को करीने से सजाया गया था. दरअसल, किसी भी चुनाव में किसी भी पार्टी का सबसे बड़ा हथियार उसका स्लोगन ही होता है. इसके जरिये राजनीतिक दल वोटर के मन को पढ़ने की कोशिश करते हैं. बंगाल में भी स्लोगन युद्ध जारी है.

Also Read: West Bengal Election 2021: शनिवार को ममता बनर्जी को लगेंगे कई झटके, अमित शाह की रैली में शुभेंदु, शीलभद्र समेत कई नेता थामेंगे भाजपा का दामन

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel