24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tokyo Olympics : पहली बार 49 प्रतिशत महिला एथलीट ले रही हैं भाग

Tokyo Olympics LIVE Updates: खेलों के महाकुंभ का आगाज आज से तोक्यो में होगा. कोरोना महामारी के बीच हो रहे इस आयोजन में थोड़ा तनाव का माहौल है, लेकिन अच्छी बात यह है कि भारत सफलता का नया इतिहास रच सकता है. ओलंपिक से जुड़े पल-पल की जानकारी के लिए बने रहे Prabhatkhabar.com के साथ...

लाइव अपडेट

टोक्यों ओलंपिक में 49 प्रतिशत महिला एथलीट

टोक्यो ओलंपिक में 49 प्रतिशत महिला एथलीट भाग ले रही हैं. ओलंपिक के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब 49 प्रतिशत महिला खिलाड़ी प्रतिभागी बनी हैं.

ओलंपिक गांव में लहराया तिरंगा

टोक्यो ओलंपिक गांव में तिरंगा लहराया है. भारतीय टीम का नेतृत्व मैरीकॉम और मनप्रीत सिंह ने किया. इन्होंने तिरंगे को थामकर टीम के साथ स्टेडियम में प्रवेश किया.

अनुराग ठाकुर ने दिल्ली से टीम को किया चीयर

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली से उस वक्त टीम का हौसला बढ़ाया जब मैरीकॉम और मनप्रीत सिंह टीम के साथ भारतीय तिरंगा लेकर स्टेडियम में प्रवेश किया

Tokyo Olympics 2020 का उद्घाटन समारोह जापान के नेशनल स्टेडियम में शुरू

Tokyo Olympics 2020 का उद्घाटन समारोह जापान के नेशनल स्टेडियम में शुरू हो गया है. इस समारोह से पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों को चीयर किया है.

एमसी मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह ने ओलंपिक गांव से शेयर की तसवीर

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय ध्वजवाहक मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने उद्घाटन समारोह की शुरुआत से पहले अपनी तसवीरें शेयर की हैं. दोनों ने मास्क पहना हुआ है और अपने हाथ में तिरंगा थामा हुआ है.

ओपनिंग सेरमनी में भारत की फ्लैग बैरियर होंगी मेरीकॉम.

भूटान की कर्मा से होगा दीपिका का अगला मुकाबला 

दीपिका का अगले दौर में मुकाबला भूटान की कर्मा से होगा. कर्मा ने शुक्रवार को रैंकिंग राउंड में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर (616) हासिल किया। दूसरी ओर, एलिमिनेशन दौर के मुकाबले 27 जुलाई को खेले जाएंगे.

पहला हाफ खत्म 

पहले हाफ के बाद भारत के प्रवीण जाधव 329 प्वॉइंट्स के साथ 30वें, अतनु दास 329 प्वॉइंट्स के साथ 31वें और तरुणदीप राय 323 प्वॉइंट्स के साथ 45वें नंबर पर हैं.

  • ये हैं 5वें राउंड के स्कोर:

  • प्रवीण जाधव: 56

  • अतनु दास: 55

  • तरुणदीप राय: 57

मेंस रैंकिंग राउंड का मुकाबला शुरू हो गया है. भारत के तीन तीरंदाज इसमें शामिल हैं.अतनु दास ने अच्छी शुरुआत की है, पहले सेट में 58 प्वॉइंट्स के साथ अतनु पांचवें नंबर पर हैं.

कुछ देर में अतानु दास का मैच 

पुरूष तीरंदाजी इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड का मैच कुछ देर में होने जा रहा है. भारत से अतानु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव मेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड में उतरेंगे.

रैंकिंग राउंड खत्म

टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन आर्चरी इवेंट में दीपिका कुमारी ने भाग लिया. 12 सेट के बाद रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रहीं. अब राउंड-ऑफ-64 में भूटान की करमा से उनका मुकाबला होगा. रैंकिंग राउंड में दीपिका चौथी पोजिशन तक आ गई थीं, लेकिन 12 सेट के बाद वह 9वें स्थान पर रहा.

12 सेट के बाद 9वें स्थान पर दीपिका

तीरंदाजी के जारी मुकाबले में 12 सेट के बाद रैकिंग राउंड में पहली तीन पोजिशन पर कोरिया रहा. आन सान (680) पहले, जंग मिन्ही (677) दूसरे और कांग झी (675) तीसरे पर है. 12 सेट के बाग रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रहीं दीपिका कुमारी. 12 सेट के बाद दीपिका का स्कोर 663 रहा.

छह सेट के बाद स्थिति

  • 1.आन सान 345 अंक

  • 2. जंग मिन्ही 339

  • 3. मैकेंज़ी ब्राउन 336

  • 4. दीपिका कुमारी 334

  • 5. डेनिसा बरनकोवा 334

चौथे स्थान पर दीपिका 

फिलहाल कोरिया की आन सान 345 अंक के साथ सबसे आगे. दीपिका के 334 अंक. स्लोवाकिया की डेनिसा बारांकोवा के भी 334 अंक हैं. लेकिन दीपिका ने 7 और डेनिसा ने 4 ही बुल आई की हैं, इसलिए दीपिका चौथी रैंक पर हैं.

दीपिका कुमारी का मैच जारी 

टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन आर्चरी इवेंट में भारत के चार तीरंदाज मैदान में हैं. दीपिका कुमारी महिलाओं के इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड का मैच जारी है, जबकि अतानु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव मेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड में उतरेंगे.

उद्घाटन में सबसे अधिक बॉक्सिंग से खिलाड़ी

शुक्रवार को होनेवाले ओलिंपिक उद्घाटन समारोह में भारत से सिर्फ 20 खिलाड़ियों का दल हिस्सा लेगा. तोक्यो ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के 26 सदस्य शिरकत करेंगे. इनमें 6 अधिकारी होंगे. खिलाड़ियों की लिस्ट में हॉकी से एक, बॉक्सिंग से 6, टेबल टेनिस से चार, रोइंग से दो, जिमनास्टिक से एक, स्विमिंग से एक, सेलिंग से चार, तलवारबाजी से एक खिलाड़ी होंगे. भारतीय बॉक्सर मैरीकॉम और मेंस हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारत के ध्वजवाहक होंगे.

आइओसी अध्यक्ष और सेक्रेटरी जनरल उद्घाटन समारोह में नहीं होंगे शामिल : भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और सचिव राजीव मेहता ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. उनका अनिवार्य कोरेंटिन 24 जुलाई को खत्म होगा.

कब और कहां देख सकेंगे लाइव 

  • तोक्यो के नेशनल स्टेडियम में शाम 4.30 बजे होगा उद्घाटन

  • प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जायेगा

  • डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं

  • 128 भारतीय एथलीट ओलिंपिक में हिस्सा ले रहे हैं, जो भारत के ओलिंपिक इतिहास में सबसे बड़ा दल है

उद्घाटन में शामिल होंगे केवल 20 एथलीट

कोरोना के खतरे को देखते हुए इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने सिर्फ 20 एथलीट और छह अधिकारियों को ओलिंपिक उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने की अनुमति दी है. आठ अगस्त तक चलनेवाले इन खेलों में पहली बार दोहरे अंक में पदक जीतने की उम्मीद भारतीय दल से है. ओलिंपिक में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लंदन ओलिंपिक 2012 में था, जब भारतीयों ने छह पदक जीते थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel