लाइव अपडेट
कमलप्रीत कौर ने भी किया निराश, फाइनल में 6ठे स्थान के साथ सफर समाप्त
डिस्कस थ्रो फाइनल में भारत की कमलप्रीत कौर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और 6ठे स्थान के साथ उन्हें संतोष करना पड़ा. फाइनल मुकाबले में उनका बेस्ट 63.70 मीटर रहा. दूसरा, चौथा और 6ठा थ्रो उनका फाउल हो गया. जबकि पहला थ्रो उन्होंने 61.62 मीटर फेंका, तीसरा थ्रो 63.70 और पांचवां थ्रो 61.37 मीटर ही रहा. इस तरह उन्हें 6ठे स्थान के साथ अपना ओलंपिक सफर समाप्त करना पड़ा. इस स्पर्धा में यूएसए की वैलेरी ऑलमैन 68.98 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा किया.
डिस्कस थ्रो फाइनल में भारत की कमलप्रीत कौर 6ठे स्थान पर, चौथा थ्रो भी फाउल
डिस्कस थ्रो के फाइनल मुकाबले में भारत की कमलप्रीत कौर चौथे थ्रो की समाप्ति पर 6ठे स्थान पर मौजूद हैं. दूसरा और चौथा थ्रो कमलप्रीत का फाउल रहा.
तीसरे थ्रो में कमलप्रीत की शानदार वापसी
कमलप्रीत कौर ने तीसरे थ्रो में शानदार वापसी की है और 63.70 मीटर के थ्रो के साथ 6ठे स्थान पर पहुंच गयीं.
बारिश थमने के साथ ही शुरू हुआ डिस्कस थ्रो का फाइनल मुकाबला
ओलंपिक महिला डिस्कस थ्रो का फाइनल मुकाबला कुछ देर के लिए बारिश के कारण रोकना पड़ा. हालांकि 15 मिनट बाद फिर से शुरू भी कर दिया गया. भारत की खिलाड़ी कमलप्रीत कौर पहला थ्रो 61.62 मीटर के साथ पूरा किया, जबकि उनका दूसरा थ्रो फाउल रहा.
बारिश के कारण डिस्कस थ्रो का खेल रुका, कमलप्रीत कौर का दूसरा थ्रो फाउल
बारिश के कारण महिला डिस्कस थ्रो फाइनल का मुकाबला रोक दिया गया है. भारतीय खिलाड़ी कमलप्रीत कौर अपना पहला थ्रो 61.62 मीटर के साथ पूरा किया, जबकि उनका दूसरा थ्रो फाउल रहा.
घुड़सवारी में फवाद मिर्जा फाइनल में
घुड़सवारी में फवाद मिर्जा फाइनल में, उनका घोड़ा सिगनोर अंतिम 25 में रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.
Tweet
निक्की प्रधान के पिता को उम्मीद गोल्ड जीतकर लौटेगी भारतीय महिला हॉकी टीम
टोक्यो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से रौंदकर भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. महिला टीम ओलंपिक इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है. इधर टीम इंडिया की जीत पर झारखंड की हॉकी खिलाड़ी और टीम की मिडफील्डर निक्की प्रधान के पिता काफी खुश नजर आये. खूंटी के रहने वाले निक्की के पिता सोमा प्रधान ने कहा, उन्होंने भारत का मैच टीवी पर देखा. उन्हें उम्मीद है कि भारतीय टीम गोल्ड जीतकर भारत लौटेगी.
Tweet
गुरजीत कौर के परिवार के लोगों ने अमृतसर में मिठाइयां बांटी
भारतीय महिला हॉकी टीम की डिफेंडर गुरजीत कौर के परिवार ने अमृतसर में मिठाइयां बांटी. आज महिला टीम ओलंपिक में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया है. डिफेंडर गुरजीत कौर ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र गोल करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
Tweet