22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tokyo Olympics में आज भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, भाला फेंक में होगी जोरदार भिड़ंत

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में आज भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) और पाकिस्‍तान केअरशद नदीम (Arshad Nadeem) के बीच जेवलिन थ्रो का फाइनल में भिड़ेंगे. दोनों के बीच आज शाम 4.30 बजे शुरु होगा.

Tokyo Olympics 2020 : टोक्यो ओलंपिक में आज भारत के लिए अंतिम दिन है. आज भारत के झोली में एक या दो नहीं बल्कि तीन मेडल आ सकते हैं. ओलंपिक के अंतिम दिन भारत को जिस खिलाड़ी से मेडल की सबसे ज्यादा उम्मीद है वो है नीरज चोपड़ा. पूरे देश को यह यकिन है कि नीरज चोपड़ा गोल्ड जीत कर भारत के लिए ओलंपिक का सुखद अंत करेंगे. वहीं टोक्‍यो ओलंपिक में भारत और पाकिस्‍तान के खिलाड़ी जेवलिन थ्रो के फाइनल में एक साथ उतरेंगे. पूरी दुनिया भारत पाकिस्‍तान के दोनों खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) और अरशद नदीम (Arshad Nadeem) मुकाबला का लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रही है.

दरअसल जेवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) और अरशद नदीम (Arshad Nadeem) के बीच कड़ी टक्‍कर देखने को मिल सकती है. क्‍वालिफिकेशन राउंड में दोनों अपने अपने ग्रुप में टॉप पर रहे थे और क्‍वालिफिकेशन मार्क हासिल करके फाइनल में जगह बनाई थी. ओवरऑल भारत के स्‍टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 86.65 मीटर के थ्रो के साथ टॉप पर रहे थे, जबकि 85.16 मीटर के साथ अरशद तीसरे स्‍थान पर रहे. नीरज ग्रुप ए में थे और अरशद ग्रुप बी में थे.

Also Read: Tokyo Olympics में 8 पदक से बस एक कदम दूर भारत, खेलों के महाकुंभ में आज रचेगा इतिहास!

बता दें कि भाला फेंक में ग्रुप ए और ग्रुप बी से 83.50 मीटर का स्वत: क्वालीफिकेशन स्तर हासिल करने वाले खिलाड़ियों सहित शीर्ष 12 खिलाड़ी फाइनल में जगह बनाया था. एक दिलचस्प बात यह है कि 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने के बाद नदीम ने कहा था कि उन्होंने नीरज को देखकर ही भालाफेंक खेलने का फैसला किया था. अब सात अगस्त पाकिस्तानी खिलाड़ी और नीरज चोपड़ा पर सबकी नजर रहेगी.

  • नीरज चोपड़ा का जेवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?

नीरज चोपड़ा का जेवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला 7 अगस्‍त शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे खेला जाएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel