23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Olympics में पंजाब-हरियाणा का दबदबा, 4 फीसदी जनसंख्या और 40% खिलाड़ी, बिहार से एक भी एथलीट नहीं

Tokyo Olympics 2020 : 19 महिला हॉकी खिलाड़ियों में से नौ हरियाणा की है. वहीं सात पहलवान (चार महिलाएं, तीन पुरुष), चार मुक्केबाज (तीन पुरुष, एक महिला) और चार निशानेबाज (दो महिलाएं, दो पुरुष) पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे.

Tokyo Olympics 2020 : टोक्यो ओलिंपिक में इस बार भी हरियाणा और पंजाब के एथलीटों का दबदबा दिख रहा है. इन राज्यों की आबादी देश की कुल आबादी की सिर्फ 4.4 फीसदी है, लेकिन भारतीय ओलिंपिक दल में इनकी हिस्सेदारी 40 फीसदी है. अकेले हरियाणा ने ओलिंपिक में 25 फीसदी एथलीट भेजे हैं. हरियाणा से 31 एथलीट और पंजाब से 19 खिलाड़ी ओलंपिक में अपना जौहर दिखायेंगे. इन दोनों राज्यों के बाद तमिलनाडु का नंबर आता है, जिसने 12 एथलीटों को तोक्यो भेजा है, जो दल का 8.7% हिस्सा है. शीर्ष पांच में अन्य केरल और यूपी हैं. दोनों राज्यों से 8-8 एथलीट गये हैं. उत्तर प्रदेश जनसंख्या के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य है. इस राज्य में भारत की करीब 17 फीसदी आबादी रहती है. तोक्यो ओलिंपिक दल में उत्तर प्रदेश का हिस्सा 6.3 फीसदी है.

आधी महिला हॉकी खिलाड़ी हरियाणा की

19 महिला हॉकी खिलाड़ियों में से नौ हरियाणा की है. वहीं सात पहलवान (चार महिलाएं, तीन पुरुष), चार मुक्केबाज (तीन पुरुष, एक महिला) और चार निशानेबाज (दो महिलाएं, दो पुरुष) पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे. पंजाब से भारत की 19 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम में से 11 खिलाड़ी हैं.

Also Read: Tokyo Olympics 2020 : इन चैनलों पर होगा ओलंपिक खेलों का लाइव प्रसारण, सोशल मीडिया पर ले सकेंगे आनंद
बिहार से कोई नहीं

जब झारखंड और बिहार एक थे, तो कई खिलाड़ी ओलिंपिक के लिए क्वालिफाइ करने में सफल हुए थे. झारखंड के अलग होने के बाद बिहार का कोई भी एथलीट ओलिंपिक क्वालिफाइ नहीं कर सका है. दो दशक में शूटिंग स्पर्धा में श्रेयसी कॉमनवेल्थ गेम्स तक पहुंची है.

झारखंड की तीन खिलाड़ी

इस बार झारखंड से पहली बार तीन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. निक्की प्रधान और सलीमा टेटे जहां हॉकी टीम में जगह बनाने में सफल रही हैं. वहीं तीरंदाजी में झारखंड की दीपिका कुमारी चुनौती पेश करेंगी.

Posted by : Rajat Kumar

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel