25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Toofan Release Date: इस दिन OTT पर ‘तूफान’ लाएंगे फरहान अख्तर, पोस्टर देखकर ऋतिक रोशन बोले – Cant Wait!!

Toofan Release Date farhan akhtar movie to release on amazon prime video on this date get full details about this sports drama film: फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' 16 जुलाई को 'अमेजन प्राइम वीडियो' पर रिलीज होगी. राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले 21 मई को OTT प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने वाली थी

Toofan Release Date: फरहान अख्तर की फिल्म ‘तूफान’ 16 जुलाई को ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर रिलीज होगी. राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले 21 मई को OTT प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज की तारीख कोविड-19 की वजह से आगे बढ़ा दी गई थी. फिल्म में बॉक्सर की भूमिका निभाने वाले फरहान ने सोशल मीडिया पर फिल्म रिलीज की नयी तारीख की जानकारी शेयर की.

सोशल मीडिया में ‘तूफान’

फरहान अख्तर ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘नम्रता, प्यार और देश के खूबसूरत लोगों के जुझारूपन को समर्पित हमारी फिल्म ‘तूफान’ 16 जुलाई को रिलीज होगी.’ फरहान के पोस्ट के मुताबिक, ‘तूफान’ थिएटर्स के बजाय 16 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. फरहान का यह पोस्ट वायरल हो चुका है.

‘तूफान’ पर स्टार्स का रिएक्शन

फरहान अख्तर के ‘तूफान’ की रिलीज डेट की घोषणा करते ही फैंस सहित बॉलीवुड सितारों ने भी कमेंट कर अपनी खुशी जतायी है. फरहान साथ ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ में काम कर चुके एक्टर ऋतिक रोशन ने उनके पोस्ट पर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इसका इंतजार नहीं कर सकता.’ ऋतिक रोशन के अवाला दीया मिर्जा, जोया अख्तर, सिद्धांत चतुर्वेदी और करण टैकर ने भी इस पोस्ट पर अच्छे ढंग से रिएक्ट किया है.

Also Read: Sonu Sood के खिलाफ जांच के आदेश, कोविड दवाओं की खरीदारी को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट सख्त

‘तूफान’ की कास्टिंग

फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और निर्माता रितेश सिधवानी के बैनर ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ और मेहरा के ‘आरओएमपी पिक्चर्स’ के बैनर तले किया गया है. फिल्म ‘तूफान’ में फरहान अख्तर के अलावा परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर, मृणाल ठाकुर और हुसैन दलाल भी नजर आएंगे. अख्तर और मेहरा इससे पहले 2013 में आयी महान भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह की बायोपिक ‘भाग मिल्खा भाग’ में भी एक साथ काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel