22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WB News : टोटो चालकों ने निकाली रैली, हावड़ा ब्रिज से मध्य कोलकाता हुआ बंद, जाने क्या है कारण…

सुबह 11 बजे के बाद हावड़ा से धर्मतला की ओर जाने वाली सड़कों पर गाड़ियों की लाइन लग गई. कई यात्रियों को बसों, टैक्सियों से उतरते और हावड़ा ब्रिज, बड़ा बाजार और स्ट्रैंड रोड पर पैदल चलते देखा गया.

पश्चिम बंगाल में फिलहाल हर रोज रैलियों के निकलने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को टोटो चालकों (ToTo Drivers) की रैली की वजह से अचानक हावड़ा ब्रिज से मध्य कोलकाता के बीच गाड़ियों की आवा जाही बिल्कुल रुक सी गई. मंगलवार सुबह 11 बजे के बाद ब्रेबोर्न रोड से हजारों रिक्शा चालकों और मोटर वैन चालकों ने रैली निकाल दिया. परिणामस्वरूप कोलकाता की अधिकांश सड़कें बंद हो गईं. हावड़ा ब्रिज उपनगरों से कोलकाता का मुख्य प्रवेश द्वार है. उसके बाद बड़ाबाजार और ब्रेबॉर्न रोड जो बिल्कुल थम सा गया. टोटो चालकों की रैली हावड़ा ब्रिज से होते हुए ब्रेबोर्न रोड फ्लाईओवर के रास्ते आगे बढ़ने लगी. इससे हावड़ा से आ रही गाड़ियां ब्रेबोर्न रोड पर फंस गयीं. हावड़ा ब्रिज पर बसें, टैक्सियां ​​और अन्य वाहन भी रुक गये. पूजा के लिए बाजार में भीड़ रहती है लोगों को पैदल ही हावड़ा ब्रिज को पार करने लगे. कई लोगों को कार्यालय तक पहुंचने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी.


आखिर किन मांगों को लेकर निकाली गई रैली 

हावड़ा ब्रिज पर टोटो चालकों के जुलूस में कम से कम 15,000 से 16,000 लोग शामिल था. टोटो चालकों की मांग है कि सरकारी लाइसेंस और राष्ट्रीय राजमार्गों पर गाड़ी चलाने की उन्हें अनुमति दी जाये. इस रैली को ‘ट्रांसपोर्ट भवन चलो’ अभियान का नाम दिया गया है. मुस्तफा मोल्ला हुगली के चापा डांगा से इस जुलूस में शामिल हुए. उन्होंने दावा किया, ”बांग्ला में 20 लाख टोटो हैं. मोटर वैन की संख्या लगभग 15 लाख है. ये सभी आए दिन पुलिस की बर्बरता का शिकार हो रहे हैं. जब वे ‘केस’ दे रहे हैं. एक दिन, मैं जितना कमा रहा हूं उससे ज्यादा पैसा पुलिस के पास जा रहा है. आज हमलोग उनके विरोध में सड़क पर उतरे हैं. विनय रुइदास हावड़ा के अंदुल से आये थे. वह एक मोटर वैन चालक है. उनका बयान है अगर सरकार हमें वैकल्पिक काम उपलब्ध कराती है तो हम वह करेंगे.

Also Read: West Bengal : तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने केन्द्र को दिया अल्टीमेटम, 1 नवबंर से आंदोलन की चेतावनी
राज्य परिवहन विभाग ने रिक्शा चालकों पर प्रतिबंध लगाया था

हाल ही में राज्य परिवहन विभाग ने रिक्शा चालकों पर प्रतिबंध लगाया था. सरकार की ओर से बताया गया कि टोटो चालक राष्ट्रीय राजमार्ग या मुख्य सड़क पर टोटो नहीं चला सकते हैं. मूल रूप से टोटो चालकों ने उस आदेश के विरोध में परिवहन विभाग तक जाने के लिए इस अभियान का आह्वान किया था. मंगलवार की सुबह रैली में मोटर वैन चालक भी शामिल हो गये.गौरतलब है कि राज्य सरकार के परिवहन विभाग का कार्यालय धर्मतल्ला में है.

Also Read: West Bengal Breaking News : दो महीने में ममता बनर्जी के नेतृत्व में होगी दूसरी सभा : अभिषेक
सड़कों पर लगी गाड़ियों  की लंबी कतारें

सुबह 11 बजे के बाद हावड़ा से धर्मतला की ओर जाने वाली सड़कों पर गाड़ियों की लाइन लग गई. कई यात्रियों को बसों, टैक्सियों से उतरते और हावड़ा ब्रिज, बड़ा बाजार और स्ट्रैंड रोड पर पैदल चलते देखा गया. हालांकि, दोपहर करीब 12:30 बजे हावड़ा से धर्मतला व ब्रेबोर्न रोड की एक लेन खोल दी गई. इसके बाद ट्रैफिक काफी धीमी गति से चलने लगा. लेकिन ट्रैफिक कांस्टेबलों ने कहा कि स्ट्रैंड रोड से हावड़ा तक यातायात फिर से शुरू करने में कुछ और समय लगेगा परिणामस्वरूप, यातायात सामान्य होने में कुछ समय लगेगा.

Also Read: WB Weather: हुगली में बवंडर से तबाही, लगातार बारिश की आशंका के बीच ममता बनर्जी ने की हाई लेवल मीटिंग

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel