24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोडरमा – गोमो रेलखंड पर हुआ ट्रेन हादसा, तीन घंटे बाद लोगों को मिली राहत

गया-गोमो रेलखंड स्थित हीरोडीह के पास रेल लाइन से मालगाड़ी टकरा जाने के कारण गया से गुजरनेवाली ट्रेनों का परिचालन लगबग तीन घंटे तक बाधित रहा.

कोडरमा, विकास कुमार : गया-गोमो रेलखंड स्थित हीरोडीह के पास रेल लाइन से मालगाड़ी टकरा जाने के कारण गया से गुजरनेवाली ट्रेनों का परिचालन लगभग तीन घंटे तक बाधित रहा. बताया जाता है कि एक मालगाड़ी रेल पटरी को ले जा रही थी. इस दौरान एक पटरी गिर जाने से दूसरे मालगाड़ी से टकरा गयी. जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ इंजीनियरिंग विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कुछ ट्रेनें जो जहां-तहां खड़ी थी, उसे सामान्य कराया गया.

इस घटना को बताया गया कि टकराने के बाद मुड़ी हुई रेल लाइन को संबंधित विभाग द्वारा काट कर अलग कर दिया गया. इस दौरान लगभग 05.20 बजे अप लाइन का परिचालन सामान्य किया गया और समय 07.05 बजे DN लाइन के मालगाड़ी को सही कर हीरोडीह ले जाया गया और DN लाइन का परिचालन सामान्य किया गया. बता दें कि यह घटना DN में चलती रेल लोड मालगाड़ी से रेल छिटकने की वजह से यह घटना घटी थी.

Also Read: राजधानी रांची के सबसे बड़े अस्पताल RIMS का हाल बदहाल, फर्श पर इलाज कराने को मजबूर है लोग

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel