22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train Cancelled: 16 जून को 28 एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें पूरी लिस्ट

रेलवे ने 16 जून को खड़गपुर-भद्रक रेलखंड से होकर चलने वाली 28 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दी है. ट्रेनों के रद्द होने से भद्रक-बालासोर व भद्रक-हावड़ा जाने व आने वाले यात्रियों को सफर करना मुश्किल होगा.

Train Cancelled List: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल अंतर्गत खड़गपुर-भद्रक रेलखंड के बहनागा बाजार स्टेशन पर बड़े स्तर पर ट्रैक मरम्मत व अनुरक्षण कार्य हो रहा है. नये सिरे से ट्रैक व सांकेतिक कार्य करने के कारण सुरक्षा की दृष्टिकोण से दक्षिण पूर्व रेलवे ने 16 जून को खड़गपुर-भद्रक रेलखंड से होकर चलने वाली 28 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दी है. ट्रेनों के रद्द होने से भद्रक-बालासोर व भद्रक-हावड़ा जाने व आने वाले यात्रियों को सफर करना मुश्किल होगा.

16 जून को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 18044-भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 18038-जाजपुर-क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस

  • 08032-भद्रक-बालासोर मेमू स्पेशल

  • 08416-पुरी-जालेश्वर मेमू स्पेशल

  • 03229-पुरी-पटना स्पेशल

  • 18022-खुर्दा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस

  • 08412-भुवनेश्वर – बालासोर विशेष

  • 08411-बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल

  • 08031-बालासोर-भद्रक मेमू स्पेशल

  • 22873-दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस

  • 22817-हावड़ा-मैसूर एक्सप्रेस

  • 18043-हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस

  • 08415-जलेश्वर-पुरी मेमू स्पेशल

  • 18021-खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस

  • 18037-खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस

  • 18045-शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस

  • 18409-शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस

  • 22807-संतरागाछी – एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस

  • 02837-संतरागाछी-पुरी स्पेशल

  • 07029-अगरतला-सिकंदराबाद स्पेशल

  • 12895-शालीमार-पुरी एक्सप्रेस

  • 20831-शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस

  • 22850-सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस

  • 22804-संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस

  • 18410-पुरी-शालीमार श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस

  • 08012-पुरी-भंजपुर स्पेशल

  • 18046-हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस

  • 22832-श्री सत्य साईं प्रशांति निलयम-हावड़ा एक्सप्रेस

परिवर्तित मार्ग से चलेगी उत्कल व आनंद बिहार एक्सप्रेस

  • 12820 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस चांडिल-कांड्रा-सीनी-झारसुगुड़ा रूट पर चलेगी. यह ट्रेन कांड्रा व सीनी स्टेशन पर रुकेगी.

  • 18478 व 18477 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस झारसुगुड़ा रोड स्टेशन होकर चलेगी.

शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेंगी ये ट्रेनें

  • 08063 खड़गपुर-भद्रक मेमू स्पेशल बालासोर तक चलेगी

  • 08064 भद्रक-खड़गपुर मेमू स्पेशल बालासोर से खुलेगी

Also Read: Indian Railways: खड़गपुर जाने वाली 25 से अधिक ट्रेनें रद्द, 2 ट्रेनों के बदले रूट

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel