26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train News: बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन में बुकिंग शुरू, इस दिन रहेगी रद्द

बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन में दोनों ओर से बुकिंग शुरू हो चुकी है. कोयंबटूर जाने वाली ट्रेन 8 व 15 अक्टूबर को रद्द रहेगी. वापसी में 11 अक्टूबर को ट्रेन नहीं चलेगी. यात्री 18 अक्टूबर से टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं.

Indian Railway News: धनबाद होकर चलने वाली बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन में दोनों ओर से बुकिंग शुरू हो चुकी है. कोयंबटूर जाने वाली ट्रेन आठ व 15 अक्टूबर को रद्द रहेगी. वापसी में 11 अक्टूबर को ट्रेन नहीं चलेगी. यात्री 18 अक्टूबर से टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं. रेलवे ने ट्रेन संख्या 03357 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल का फेरा नौ दिसंबर और 03358 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का फेरा 13 दिसंबर तक बढ़ा दिया है.

14 तक वाराणसी के बजाय काशी व शिवपुर में रुकेंगी कई ट्रेनें

वाराणसी में यार्ड रिमाॅडलिंग कार्य को लेकर रेलवे ने वाराणसी स्टेशन पर कुछ ट्रेनों के वाराणसी स्टेशन पर ठहराव को अस्थाई रूप से 14 अक्टूबर तक रद्द कर दिया है. इनमें धनबाद से खुलने वाले धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा-सतलज, कोलकाता-जम्मूतवी और सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस शामिल है. इन ट्रेनों काे काशी व शिवपुर में ठहराव दिया गया है. साथ ही आसनसोल, झाझा व पटना होकर चलने वाली कोलकाता-नांगलडैम, कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस, हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस भी वाराणसी के बदले काशी व शिवपुर स्टेशन पर रूकेगी.

कोलफील्ड एक्सप्रेस का इंजन फेल, एक घंटे देर से खुली

धनबाद से हावड़ा जानेवाली कोलफील्ड एक्सप्रेस का इंजन फेल होने के कारण ट्रेन लगभग एक घंटे तक धनबाद स्टेशन पर रुकी रही. रेलवे के इंजीनियरों ने काफी मशक्कत के बाद इंजन को दुरुस्त किया. इसके बाद सुबह 5.50 बजे खुलने वाली ट्रेन 6.52 बजे हावड़ा के लिए रवाना हुई. वहीं डेढ़ घंटे विलंब से दिन के 11.55 बजे हावड़ा पहुंची.

Also Read: Train News: झारखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनें 9-15 अक्टूबर तक रद्द, कई शाॅर्ट टर्मिनेट, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel