30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़वा के ट्रांसपोर्टर्स मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए नहीं दे रहे बस, होगी बड़ी कार्रवाई

गढ़वा : झारखंड सरकार ने अलग-अलग राज्यों से आ रहे प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने का संकल्प ले रखा है. इस कार्य को सरकार बखूबी कर भी रही है. गढ़वा जिला के ट्रांसपोर्टर सरकार के इस अभियान में मदद नहीं कर रहे. ऐसे ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

गढ़वा : झारखंड सरकार ने अलग-अलग राज्यों से आ रहे प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने का संकल्प ले रखा है. इस कार्य को सरकार बखूबी कर भी रही है. गढ़वा जिला के ट्रांसपोर्टर सरकार के इस अभियान में मदद नहीं कर रहे. ऐसे ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

Also Read: गोवा में फंसे भवनाथपुर के मजदूरों ने राज्य सरकार से की वापस लाने की गुहार, कहा : नमक- रोटी खायेंगे, लेकिन अब बाहर कमाने नहीं जायेंगे

गढ़वा जिला प्रशासन ने ऐसे ट्रांसपोर्टर्स को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर बसें उपलब्ध नहीं करायीं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उनकी बसों का निबंधन सस्पेंड कर दिया जायेगा, जिसके बाद बस के मालिक अपनी बस नहीं चला पायेंगे.

निबंधन सस्पेंड करने के बाद सभी जिलों को एक पत्र भेजा जायेगा, जिसमें उनसे आग्रह किया जायेगा कि इन बसों को सीज कर लिया जाये. इतना ही नहीं, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत उन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी, जिनके नाम से बस का रजिस्ट्रेशन होगा.

Also Read: झारखंड सरकार ने राज्य के बाहर 7,049 जगहों पर फंसे 4 लाख से अधिक मजदूरों के रहने-खाने की व्यवस्था की

गढ़वा जिला में लगभग 117 बसें निबंधित हैं. पिछले 15 दिनों से बसों के मालिकों से आग्रह किया गया है कि राज्य में आने वाले प्रवासी श्रमिकों और अन्य लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए अपनी बसें उपलब्ध करवायें. इनमें से महज 14 बस मालिकों ने सरकार के आग्रह को स्वीकार करते हुए बसें दी हैं.

बाकी बस मालिकों ने प्रशासन की अपील को अनसुना कर दिया है. इससे जिला प्रशासन के अधिकारी बेहद नाराज हैं. उन्हें प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए अखबारों में विज्ञापन जारी करके ऐसे बस मालिकों को एक तरह से चेतावनी दी गयी है.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन से आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो की अपील, कहा- खुद पैसे खर्च कर वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों को जल्द भुगतान करे राज्य सरकार

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि गढ़वा जिला एक साथ कई राज्यों की सीमा से सटा है. यह जिला बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटा है. इन राज्यों से या इन राज्यों के रास्ते से लोग अपने घर आ रहे हैं. जिला में 44 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी प्रवासी हैं. ये लोग महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों से आये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel