22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगराः रिटायर्ड सीओ को अपने जाल में फंसाया, बदनामी का डर दिखाकर वसूली लाखों रुपये

सिकंदरा क्षेत्र में महिलाओं का एक गिरोह सक्रिय है, जो लोगों को फंसाता है. उसके बाद लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे वसूली करता है. यह लोग लोगों के आपत्तिजनक वीडियो बनाते हैं और उन्हें बदनाम करने का भय दिखाकर लाखों रुपए तक वसूल लेते हैं.

यूपीः आगरा में एक सेवानिवृत्त सीओ से महिलाओं के गैंग ने समाज में बदनामी करने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली. जिसके बाद यह सिलसिला फिर से शुरू हो गया और गैंग रिटायर्ड सीओ से और पैसे की मांग करने लगा. इसके बाद सीओ ने परेशान होकर पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत की. थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

लोगों को फंसाकर करते हैं वसूली

सिकंदरा क्षेत्र में महिलाओं का एक गिरोह सक्रिय है जो लोगों को फंसाता है और उसके बाद लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे वसूली करता है. यह लोग लोगों के आपत्तिजनक वीडियो बनाते हैं और उन्हें बदनाम करने का भय दिखाकर लाखों रुपए तक वसूल लेते हैं. मिली जानकारी के अनुसार ईश्वर नगर शास्त्रीपुरम निवासी सेवानिवृत्त सीओ राजेंद्र सिंह ने थाना सिकंदरा में एक मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

जिसमें उन्होंने बताया है कि दो महिलाएं ब्लैकमेलिंग कर वसूली करने वाला गैंग चला रही हैं. जिसमें एक महिला का पति भी शामिल है. उन्होंने बताया कि यह महिलाएं अच्छे परिवार के पुरुष और वृद्धजनों को अपने जाल में फंस आती हैं. उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाती हैं और उसके बाद उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर उनसे वसूली करती हैं. पैसा नहीं देने पर लोगों को ब्लैकमेल भी करती है. जबकि यह लोग इतने खतरनाक है कि लोगों की हत्या तक कर सकते हैं.

60 लाख रुपये मांगे थे

उन्होंने बताया कि उनके बेटे को भी ऐसी ही एक महिला ने फंसाया था और 2021 में घर आकर महिला ने 600000 रुपये की मांग की थी. जिसके बाद 2 सदस्य धमकाकर 50000 रुपये लेकर चले गए. इसके बाद साढ़े तीन लाख और खाते में जमा करा लिए. वह लोग यहीं पर नहीं रुके 600000 रुपये वसूलने के बाद भी और रकम मांग रहे थे और रकम न देने पर लगातार धमकी दे रहे थे.

Also Read: आगरा कॉलेज में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, छात्र-छात्राओं की हुई हेल्थ काउंसलिंग
पीड़ित सेवानिवृत्त ने की शिकायत

पीड़ित सेवानिवृत्त सीओ की शिकायत के आधार पर थाना सिकंदरा में सोमवार को मुकदमा दर्ज किया गया. थाना सिकंदरा प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही का कहना है कि इस मामले में विवेचना की जा रही है. सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel